महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने दी बड़ी राहतः सरकारी अस्पतालों में अब मुफ्त में होंगे सभी इलाज, कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला

हेल्थ मिनिस्टर की ओर से दी गई यह जानकारी सूबे की बड़ी आबादी के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि समूचे महाराष्ट्र में बड़ी आबादी है, जो इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का ही रुख करती है। ऐसे में लोग जब वहां ट्रीटमेंट कराने जाएंगे तब उनकी जेब पर न बोझ पड़ेगा और वे आसानी से अपना इलाज भी करा सकेंगे।

hospital

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में अब निःशुल्क इलाज किया जाएगा। यानी अब वहां पर ट्रीटमेंट कराने के लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना होगा। सबसे खास बात है कि इन अस्पतालों में हर प्रकार का इलाज फ्री में किया जाएगा। गुरुवार (तीन अगस्त, 2023) को यह जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने दी। उन्होंने मीडिया को बताया, "सरकारी अस्पतालों में सारा इलाज सरकार की ओर से मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। आज यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।"

वैसे, मंत्री की ओर से दी गई यह जानकारी सूबे के लोगों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि समूचे महाराष्ट्र में बड़ी आबादी है, जो इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का ही रुख करती है। ऐसे में लोग जब वहां ट्रीटमेंट कराने जाएंगे तब उनकी जेब पर न बोझ पड़ेगा और वे आसानी से अपना इलाज भी करा सकेंगे।

चूंकि, सरकारी अस्पताल खर्च के मामले में आमतौर पर कीफायती माने जाते हैं, जबकि वहां पर जटिल बीमारियों का ट्रीटमेंट भीकिया जाता है। ऐसे में ये लोगों की पहली पसंद होते हैं। यही वजह है कि ये अपर-मिडिल क्लास से लेकर मिडिल क्लास लोगों के बीच भी एक अच्छा विकल्प होते हैं। हालांकि, ऐसे हॉस्पिटल्स का सर्वाधिक लाभ गरीब लोग लेते हैं और उन्हीं की वहां सबसे ज्यादा भीड़ भी होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited