मनचले से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, तो नाराज होकर युवक ने घर में की तोड़फोड़, पुलिस देखती रही तमाशा
अलीगढ़ से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पिछले छह महीने से परेशान छात्रा ने पढ़ाई भी बीच में छोड़ दी। यहां तक घर से बाहर भी निकलना बंद कर दिया। इन सबसे नाराज होकर आरोपी ने छात्रा के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। गाली गलौज भी की। यहां तक पुलिस भी तमाशा देखती रही।
मनचले से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, नाराज मनचले ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, पुलिस देखती रही तमाशा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Up News: अलीगढ़ से 12वीं के छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि मनचले के डर से छात्रा ने घर से निकलना बंद कर दिया। यहां तक कि छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने पढ़ाई भी छोड़ दी। डर के कारण तकरीबन पिछले 15 दिनों से वो स्कूल भी नहीं जा रही है। इससे नाराज मनचला बुधवार रात लड़की के घर पहुंचकर हंगामा करता है। दरवाजा न खोलने पर दरवाजा को भी तोड़ देता है। हालांकि इन सबकी सुचना पुलिस को दी जाती है, लेकिन पुलिस तामाशा देखती रहती है। आरोपी के खिलाफ कुछ नहीं करती है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
हालांकि जब लोगों की भीड़ बढ़ती है और पुलिस पर इसका दबाव है बनता तो पुलिस मनचले को पकड़कर बाइक से थाने ले जाती है। जहां से उसे बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया जाता है। पीड़िता के अनुसार इलाके में रहने वाला जिशान नाम का लड़का लगभग पिछले छह महीने से उसे परेशान कर रहा है। कोचिंग जाने के दौरान वह उसे रास्ते में रोककर गंदे कमेंट करता है। फिर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। जब पीड़िता इन सबका विरोध करती है उसे जान से मारने की धमकी देता है।
पुलिस देखती रही तमाशा
पीड़िया ने यह भी बताया कि मनचला जब रात में घर में घुसकर हंगामा करने लगा तो पिता ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर दो पुलिसकर्मी पहुंचे। लेकिन मनचला उनके सामने ही हंगामा करता रहा और घर के बाहर तोड़फोड़ भी करता रहा। इन सबके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोका तक नहीं। पुलिसकर्मी केवल तमाशा देखते रहे। हालांकि जब लोगों की भीड़ जमा हो जाती है तो थोड़ी देर बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने लेकर गई और वहां से उसे छोड़ दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर भी थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उन्होंने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई।
हालांकि पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
AAP Candidate List: आप की चौथी लिस्ट जारी, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालका विधानसभा से आतिशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
Khagaria Accident: खगड़िया में सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन महिलाओं की मौत और 4 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited