Smart Parking System: अब ऑनलाइन बुक हो सकेगी पार्किंग, व्हाट्सअप पर मिलेगी स्लीप, इस हिसाब से लगेगा चार्ज

Smart Parking System: लखनऊ समेत यूपी के प्रमुख शहरों में स्मार्ट पार्किंग सिस्टम लागू होगा। ऑनलाइन पार्किंग बुक हो सकेगी। इसके साथ ही बुकिंग की रसीद भी सीधे वॉट्सएप पर पहुंच जाएगी। माई पार्किंग एप के जरिए वाहन चालक आसपास की पार्किंग की स्थिति देख सकते हैं और खाली स्थान पर अपनी ऑनलाइन बुकिंग कर सकेगे।

_Lucknow Smart Parking System

यूपी के प्रमुख शहरों में लागू होगा स्मार्ट पार्किंग सिस्टम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • यूपी के प्रमुख शहरों में लागू होगा स्मार्ट पार्किंग सिस्टम
  • अब एप के जरिए ऑनलाइन बुक हो सकेगी पार्किंग
  • बुकिंग की रसीद भी सीधे वॉट्सएप पर पहुंचेगी

Smart Parking System: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में जल्द ही स्मार्ट पार्किंग सिस्टम लागू किया जाएगा। स्मार्ट पार्किंग सिस्टम के जरिए ऑनलाइन पार्किंग बुक की जा सकेगी। बुकिंग की रसीद व्हाट्सएप पर आ जाएगी। इस सिस्टम के लिए नगर विकास विभाग ने दिल्ली की कंपनी माई पार्किंग के साथ समझौता किया है। लखनऊ में आयोजन इन्वेस्टर्स समिट 2023 में स्टॉल लगाए माई पार्किंग एप के संस्थापक करण सिंह ने विस्तार से इसकी जानकारी दी। साथ ही इसके फायदे भी बताए।

देश की राजधानी दिल्ली नगर निगम की सभी पार्किंग में यह सुविधा देने वाले करण सिंह के अनुसार, इसमें पार्किंग स्थल पर बूम बैरियर, फास्टटैग रीडर आदि लगाए जाते हैं। इससे माई पार्किंग एप पर लोग आसपास की पार्किंग की स्थिति देख सकते हैं और खाली स्थान पर अपनी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

दिन और समय के हिसाब से देने होंगे रुपये वाहन स्वामी को इसके लिए दिन और समय के हिसाब से निर्धारित रुपये देने होंगे। वहीं, इसकी रसीद तुरंत संबंधित के व्हाट्सएप पर सेंड हो जाएगी। इसे दिखाकर वह पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगा। वहीं जो लोग मौके पर फास्टटैग से निर्धारित समय के रकम कटना चाहेंगे वो उससे भी कटवा सकेंगे। इससे लोगों का टाइम बचेगा और जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। इसके साथ ही इन सभी पार्किंग में इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के लिए स्टेशन भी होंगे।

पार्किंग में चार्ज हो सकेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल वाहन चालक जितनी देर गाड़ी पार्किंग में खड़ी करेंगे, उसी दौरान वो अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) को चार्ज भी कर सकेंगे। यह पर्यावरण के लिहाज से भी काफी बेहतर होगा। एमओयू के मुताबिक, प्रदेश में 200 पार्किंग को इस मॉडल पर विकसित करने का प्लान है। उधर, चारबाग रेलवे स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग के लिए इंटीग्रेटेड पार्किंग की व्यवस्था शुरू हो गई। पार्किंग में पिक एंड ड्राप के लिए शुरुआती दस मिनट निशुल्क व्यवस्था है। 10 मिनट के बाद टाइम के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। इंटीग्रेटेड पार्किंग व्यवस्था के मुताबिक, चारबाग के मुख्य एंट्री और एग्जिट पर इलेक्ट्रॉनिक बैरियर लगे है। कोई भी वाहन जो रेलवे के परिसर आएगा उसे बैरियर के पास ही इलेक्ट्रॉनिक स्लिप मिलेगी, जिसमें वाहन का नंबर और आने जाने का टाइम दर्ज होगा। उसी के हिसाब से निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited