अवध से लखनऊ की कहानी, जानें कैसे वक्त के साथ बदलता रहा नवाबों का शहर
लखनऊ शहर अपनी संस्कृति, तहजीब और खान-पान के लिए जाना जाता है। यह भारत के खूबसूरत शहरों में शुमार है। यहां की दशहरी आम, चिकनकारी कपड़े सब दुनियाभर में मशहूर हैं। हर साल लोग यहां दूर-दूर से लखनऊ की संस्कृति को निहारने आते हैं।
लखनऊ
नवाबों के शहर लखनऊ की जब भी बात आती है तो यहां के तौर-तरीके, यहां की संस्कृति और खाना पान का ख्याल मन में आता है। साथ ही यहां के चिकनकारी कपड़े तो दुनियाभर में फेमस हैं। लेकिन आपने कभी आपने सोचा है कि जिसे आप लोग नवाबों का शहर या लखनऊ के नाम से जानते हैं, उसका नाम कैसे पड़ा या उसका मतलब क्या है। अगर नहीं तो आज हम इस बारे में बात करेंगे और इससे जुड़े रोचक इतिहास को जानेंगे।
जब भी लखनऊ का ख्याल आपके मन में आता है तो आपको यह कहावत याद आती होगी कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं। लखनऊ का इतिहास वाकई बहुत ही खास है। इसका निर्माण में अवध के नवाबों ने करवाया था। जिनमें सआदत अली खान, सफदर जंग,शुजा-उद-दौला, आसफुद्दौला, वज़ीर अली, सआदत अली खान, ग्गज़िउद्दीन हैदर, नासिरुद्दीन हैदर, मुहम्मद अली शाह, वाजिद अली शाह आदि का बड़ा योगदान रहा। इतिहासकारों की मानें तो लखनऊ की स्थापना नवाब आसफउद्दौला ने 1775 में कराया था। ऐसा कहा जाता है कि पहले लखनऊ का नाम अवध था।
कैसे पड़ा लखनऊ नाम ?
सन 1850 में लखनऊ के अंतिम शासक नवाब वाजिद अली शाह थे, जिसके बाद अवध पर ब्रिटिश साम्राज्य का शासन शुरू हो गया। अवध से इसका नाम लखनऊ कैसे पड़ा इसके लेकर अभी काफी विवाद है। वहीं कई इतिहासकारों का मानना है कि यह पहले लक्ष्मणपुर और लखनपुर के नाम से जाना जाता था। ऐसा भी कहा जाता है कि अयोध्या के राम ने लक्ष्मण को लखनऊ भेंट में दिया था।
इसलिए कहा जाता है नवाबों का शहर
ऐसा माना जाता है कि लखनऊ का नाम 'लाखन अहीर' नामक एक व्यक्ति से प्रभावित होकर रखा गया है। राजा लाखन की पत्नी का नाम लखनावती था। वहीं राजा ने अपनी पत्नी के लिए एक लाखन नामक किले का निर्माण भी करवाया गया था। इसलिए इसे कुछ दिनों तक लखनावती के नाम से जाना गया। चलता था। यहां का रहन-सहन, खान-पान, भाषा, इमारतें पहनावे सब में राजसी जीवन की झलक है। यहां कई अरसों तक नवाबों का शासन रहा। इसलिए इसे नाबावों का शहर कहा जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited