इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 29 सितंबर को किया अवकाश घोषित, यूपी में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे कोर्ट

UP Court Holiday: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच 29 सितंबर को बंद रहेंगे। इस तरह लगातार 4 दिन यूपी के कोर्ट बंद रहेंगे।

Allahabad High Court, Holiday in UP High Court

यूपी में लगातार 4 दिन बंद रहेंगी अदालतें

UP Court Holiday: जब आप कोर्ट, बैंक या किसी ऑफिस में जरूरी के लिए जाना चाहते हैं तो पहले पता करते हैं कि ये सभी संस्थान खुले हैं या नहीं। क्योंकि बिना जानकारी के पहुंचने पर अगर बंद पाया गया तो आपके धन और समय की बर्बादी होती है। इसलिए आपको सूचित कर रहा हूं कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच 29 सितंबर को बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन अवकाश धोषित किया गया है। गौर हो कि 28 सितंबर को बारावफात का अवकाश है। गुरुवार और शुक्रवार को अवकाश होने से हाईकोर्ट में लगातार चार दिन छुट्टी रहेगी। रजिस्टार जनरल राजीव भारती की अधिसूचना के मुताबिक इस अवकाश के बदले 16 दिसंबर (शनिवार) को कार्य दिवस घोषित किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited