Indian Railways: होली से पहले यात्रियों को रेलवे ने दिया बड़ा झटका, ये 11 ट्रेनें कीं निरस्त, कई के मार्ग भी बदले
Indian Railways: होली के त्योहार में घर पहुंचने में यात्रियों को परेशानी हो सकती है। दरअसल, रेलवे 11 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया और कई के रूट भी बदले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने विकास कार्यों के चलते यह निर्णय लिया है।
रेलवे ने रद्द की 11 ट्रेनें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- होली से पहले रेल यात्रियों को लगा बड़ा झटका
- रेलवे ने रद्द कीं कई ट्रेनें, कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले
- रेलवे ने विकास कार्यों के चलते लिया फैसला
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के कानपुर से रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के विकास और आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यों के चलते 11 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। इसके साथ ही कई के मार्ग भी बदले हैं। होली से पहले ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को घर पहुंचने में परेशानी हो सकती हैं। रेलवे के अनुसार, खड़गपुर मंडल में रानीताल स्टेशन पर हो रहे नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से 12816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस 25, 27 फरवरी और एक एवं चार मार्च को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी, एक, चार एवं छह मार्च को कैंसिल की गई है। गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस तीन और पांच मार्च को निरस्त की गई है। गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस पांच और सात मार्च को निरस्त की गई है।
इन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लियारेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या गाड़ी 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी साप्ताहिक 23 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक को 27 फरवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22655 एरनाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस साप्ताहिक 22 को और ट्रेन संख्या 22656 हजरत निजामुद्दीन-एरनाकुलम साप्ताहिक 24 फरवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22633 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस साप्ताहिक 22 फरवरी को और गाड़ी संख्या 22634 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस साप्ताहिक 24 फरवरी को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिलट्रेन संख्या 22653 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस साप्ताहिक 25 फरवरी को, 22654 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस साप्ताहिक 27 फरवरी को और 20985 कोटा-उधमपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक 22 को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 20986 उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस साप्ताहिक 23 फरवरी को और 19803 कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक 25 को कैंसिल रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी।
यह ट्रेनें बदले मांर्ग से चलेंगीगाड़ी संख्या 12395 राजेंद्रनगर-अजमेर साप्ताहिक आगरा फोर्ट, बयाना, सवाई माधोपुर, जयपुर आगरा फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर रूट से 22 फरवरी को संचालित की जाएगी। वापसी में यही ट्रेन 24 फरवरी को इसी रूट से संचालित होगी। ट्रेन संख्या 22444 बांद्रा टर्मिनल-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक 24 फरवरी को और 15635 ओखा-गुवाहाटी साप्ताहिक 24 फरवरी को बयाना भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट रूट से संचालित होगी। 15667 गांधीधाम-कामख्या एक्सप्रेस साप्ताहिक का 25 फरवरी को इसी रूट से संचालन होगा। गाड़ी संख्या 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी साप्ताहिक भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-अजमेर-चंदेरिया रूट से 24 फरवरी को संचालित होगी। ट्रेन संख्या 22969 ओखा-बनारस साप्ताहिक नगदा-संत हिरदाराम नगर, निशातपुरा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल रूट से 23 फरवरी को संचालित होगी। 25 फरवरी को 22970 बनारस, ओखा साप्ताहिक भी इसी रूट से चलेगी। गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम-हावड़ा एक्सप्रेस 25 फरवरी और ट्रेन संख्या 12938 हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस साप्ताहिक 27 फरवरी को इसी रूट से चलेगी। ट्रेन संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनल गाजीपुर सिटी नगदा, मक्सी गुना ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा रूट से 24 और 26 फरवरी को और 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनल 26 फरवरी को इसी रूट से चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited