Valentine Week 2023: राजस्थान का जैसलमेर है खास टूरिस्ट स्पॉट, अपने पार्टनर संग जरूर करें यहां विजिट
Valentine Week 2023: बेहद खूबसूरत शहर जैसलमेर के चारों ओर मीलों तक फैला है सोने सी चमकती मिट्टी वाला थार का डेजर्ट। यहां का फोर्ट, हवेलियां व मंदिर पीले बलुआ पत्थर से बनें हैं, यही वजह है कि, रात को ये सोने के जैसे चमकते हैं। बड़ी-बड़ी मूंछों और रंग-बिरंगी पगड़ी पहने पुरुष, सितारे और शीशे लगे लहंगे पहने हुए महिलाएं देख आप कह उठेंगे वाह!
राजस्थान का जैसलमेर है खास टूरिस्ट स्पॉट (सांकेतिक तस्वीर)
- मीलों तक फैला है सोने सी चमकती मिट्टी वाला थार का डेजर्ट
- यहां का फोर्ट, हवेलियां व मंदिर पीले बलुआ पत्थर से बनें हैं
- यहां सूर्योदय और सूर्यास्त मनमोहक नजारा प्रस्तुत करते है
Valentine Week 2023: राजस्थान के पश्चिम में स्थित है बेहद खूबसूरत शहर जैसलमेर। शहर के चारों ओर मीलों तक फैला है सोने सी चमकती मिट्टी वाला थार का डेजर्ट। इस बार अगर आप अपने वैलेंटाइन वीक को यादगार बनाने की सोच रहे हैं तो ये शहर सचमुच आपके लिए घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है।
यहां आने की सबसे अहम वजह है, सच्चे प्यार के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले राजकुमारी मूमल व राजा महेंद्र की कहानी। यहां के माटी की सौंधी महक आज भी राजकुमारी मूमल के सच्चे प्यार की कहानी को बयां करती है। अपने साथी संग यहां विजिट करें व इस अनूठे टूरिस्ट प्लेस पर बिताए पलों को हमेशा - हमेशा के लिए अपनी यादों में सहेज लें। यहां आने के लिए सबसे नजदीक एयरपोर्ट है जोधपुर जबकि जैसलमेर में रेलवे स्टेशन है।
रंग- बिरंगी संस्कृति देख हो जाएंगे हैरान यहां का फोर्ट, हवेलियां व मंदिर पीले बलुआ पत्थर से बनें हैं, यही वजह है कि, रात को ये सोने के जैसे चमकते हैं। वहीं बड़ी-बड़ी मूंछों और रंग-बिरंगी पगड़ी पहने पुरुष, सितारे और शीशे लगे लहंगे पहने हुए महिलाएं देख आप कह उठेंगे वाह! इसके अलावा पीले बलुआ पत्थर से बने जाली और झरोखे की वास्तुकला मनमोहक लगती है। यहां के मार्केट में आप अपने पार्टनर के साथ हैंडीक्राफ्ट से बना सामान खरीद सकते हैं।
झील किनारे बैठकर बिताएं यादगार पलरेगिस्तान में बनीं खूबसूरत गडसीसर झील सुकून के पल बिताने वालों के लिए सबसे बेस्ट लोकेशन है। इसका निर्माण 14वीं शताब्दी में करवाया गया था। यहां आप अपने पार्टनर संग बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इस झील में सैलानी परिदों की अठखेलियां हर किसी को रोमांचित करती है।
डेजर्ट में उठाएं कैमल सफारी का लुत्फजैसलमेर का थार का रेगिस्तान हर किसी को आकर्षित करता है। यहां सूर्योदय और सूर्यास्त मनमोहक नजारा प्रस्तुत करते है। रेत के ऊंचे धोरों पर खड़े होकर सेल्फी लेने का एक अलग ही मजा है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ कैमल सफारी का मजा ले सकते हैं। वहीं थार के रेगिस्तान के केंद्र में कई कैंपिंग पॉइंट भी हैं। जहां पर लोक नृत्य, नाइट म्यूजिक व राजस्थानी लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited