Jaipur News: जल संरक्षण की ओर बड़ा कदम, स्थानीय लोगों ने भाटावाला तालाब को दिया नया जीवन; बारिश में अब नहीं होगा जलभराव

जयपुर में सोमवार को स्थानीय निवासियों ने गुलमोहर गार्डन के पीछे स्थित भाटावाला तालाब की सफाई की। यह पहल वंदे गंगा जल संरक्षण जन सहयोग अभियान के तहत की गई। तालाब की सफाई के साथ ही इसे गहरा करने का काम भी किया गया। जिससे जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सके।

AI (2)

स्थानीय लोगों ने की तालाब की सफाई (AI Image)

Jaipur News: वंदे गंगा जल संरक्षण जन सहयोग अभियान के तहत सोमवार को एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। यहां गुलमोहर गार्डन के स्थानीय निवासियों ने भाटावाला तालाब की सफाई की। साथ ही तालाब को गहरा करने का काम भी किया गया। जिससे बारिश के समय जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि इससे आम लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

जलभराव की समस्या से मिलेगा छुटकारा

दरअसल गुलमोहर गार्डन क्षेत्र में बारिश के मौसम में जलभराव की गंभीर समस्या होती है। यहां जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़कों और घरों में बारिश का पानी भर जाता है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है। इस समस्या का निपटारा करने के लिए गुलमोहर गार्डन के पीछे बने तालाब की खुदाई की गई। इससे न सिर्फ बारिश का जल तालाब में एकत्रित होगा बल्कि भूगर्भीय जल स्तर भी रिचार्ज होगा, जिससे जल संकट की स्थिति में भी सुधार आएगा।

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार परिषद ने इस पहल में श्रमदान करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संभाग प्रभारी गिरीश शर्मा, अवधेश पाल सिंह, शेर सिंह, रामावतार जाट, ब्रिजेश शर्मा, दिनेश शर्मा, भीम सिंह जी भाटावाला और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह अभियान स्थानीय समुदाय के सहयोग से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited