Jaipur Crime: दोस्ती दागदार! नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया बेहोश, कार कैश लेकर बदमाश फरार

Jaipur Police: जयपुर में एक शख्स से लूट का अजीब मामला सामने आया है। शख्स के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले दोस्त और उसकी पत्नी व एक नौकर ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर शख्स को पिलाया गया। उसके बेहोश होने पर आरोपी चार लाख रुपए कार समेत लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Jaipur Crime

जयपुर में दोस्त ने शख्स को बेहोश कर लूटी कार, कैश भी ले गया आरोपी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पीड़ित को लूटने वाले पड़ोसी हैं पति-पत्नी
  • आरोपी पति-पत्नी और एक अन्य पर दर्ज किया गया मामला
  • कार और चार लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए आरोपी

Jaipur News: जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में पड़ोसी को जहर देकर कार और नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि आरोपी पति-पत्नी ने पड़ोसी दोस्त को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। इसके बाद कार व 4 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने पीड़ित को फोन पर मैसेज करके कहा कि केस दर्ज मत करवाना, मैं जल्द ही लौटकर आ जाउंगा। पीड़ित ने महेश नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।

बता दें कि एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल के अनुसार पति और पत्नी ने मिलकर पीड़ित को लूटा था, फिर इमोशनल मैसेज भेज कर उसको बातों में फंसाने की कोशिश की। आरोपियों ने पीड़ित को मैसेज करके कहा कि हम जल्दी ही कार वापस दे देंगे। पुलिस थाने में कोई शिकायत मत करना। आरोपी कई दिन तक पीड़ित को इस बात का झांसा देते रहे। पीड़ित भूपेंद्र ने महेश नगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है कि उसे जहर देकर मारने की कोशिश भी की गई। संदीप और उसकी पत्नी के साथ एक नौकर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने का बहाना बनाकर लूटा

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संदीप ने कुछ दिन पहले भूपेंद्र को कहा कि वह नौकर का जन्मदिन मनाने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं। इसके लिए तुम्हारी कार की जरूरत है। भूपेंद्र ने कार देने से साफ मना कर दिया तो संदीप ने कहा कि तुम भी हमारे साथ में लॉन्ग ड्राइव पर चल सकते हो। बार-बार मना करने पर भी संदीप ने दोस्ती का वास्ता देकर भूपेंद्र को जाने के लिए तैयार कर लिया और दिल्ली रोड पर लॉन्ग ड्राइव के लिए सभी रवाना हो गए। शाहपुरा के पास चाय-पानी पीने के लिए कार को रोक लिया गया तो संदीप सभी के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आ गया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भूपेंद्र को नशा होने लगा और नाक से खून भी बहने लगा। इसके बाद वह बेहोश हो गया।

आरोपी ने फोन पर कहा, ‘जल्द लौट वापस करूंगा कार’

बता दें कि पीड़ित को होश आया तो पता चल गया कि उसकी कार लूट कर पड़ोसी दोस्त संदीप फरार हो गया। पीड़ित थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए जाने लगा तो उसी समय आरोपी संदीप ने फोन करके उससे माफी मांगी और कार को जल्द ही वापस लौटाने की बात कही। काफी दिन तक पीड़ित भूपेंद्र कार का इंतजार करता रहा। लेकिन आरोपी वापस नहीं लौटे। आखिर पीड़ित ने जयपुर के महेश नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ कार और 4 लाख रुपए नगदी लूटने का प्रकरण दर्ज करवाया है।

दोस्ती में मिला धोखा

जानकारी के लिए बता दें कि पीड़ित का आरोप है कि उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारने की भी कोशिश की गई। भूपेंद्र सिंह और संदीप शर्मा दोनों एक ही कॉलोनी में रहा करते हैं। आपस में गहरी दोस्ती थी। दोस्ती की आड़ में संदीप ने भूपेंद्र को जहर दिया और उसकी कार व 4 लाख रुपए नगदी लूट फरार हो गया। इस पूरे खेल में संदीप की पत्नी ने भी उसका सहयोग किया था। पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited