राजस्थान में ED की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार को लेकर कई जगहों पर रेड

Jaipur ED Raid: जलजीवन मिशन योजना से जुड़े घोटाले को लेकर जयपुर में ईडी के छापे जारी हैं। ईडी ने जल जीवन मिशन योजना से जुड़े लोगों पर छापे मारे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने 15 से 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं।

ed jaipur raid

जयपुर में ईडी की रेड

Jaipur ED Raid: राजस्थान में ईडी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई है। ईडी ने जगहों पर रेड मारा है। मिली जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन योजना में सामने आए भ्रष्टाचार को लेकर ईडी ने यह छापा मारा है। यह छापा जयपुर में मारा गया है।

15-20 ठिकानों पर रेड

जलजीवन मिशन योजना से जुड़े घोटाले को लेकर जयपुर में ईडी के छापे जारी हैं। ईडी ने जल जीवन मिशन योजना से जुड़े लोगों पर छापे मारे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने 15 से 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं। सूत्रों ने बताया कि यह तलाशी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत ली जा रही है। अभी तक की कार्रवाई में कुछ दस्तावेज और गैजेट बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि धन शोधन का यह मामला राजस्थान पुलिस की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी से संबद्ध है।

कहां-कहां रेड

जयपुर जिले शाहपुरा और आसपास कई ठिकानों पर ED की रेड हुई है। जलदाय विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों के ठिकानों पर छापे पड़े हैं। साथ ही जयपुर के वैशाली नगर, शाहपुरा विराटनगर, दूदू में जलदाय विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों से जुड़े लोगो से पूछताछ भी की जा रही है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से साफ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है और इसे राज्य पीएचईडी द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।

भाजपा का आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने जून में आरोप लगाया था कि राजस्थान में ‘जल जीवन मिशन’ के कार्यान्वयन में 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। उन्होंने आरोप लगाया था कि योजना की 48 परियोजनाओं में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर दो फर्मों को 900 करोड़ रुपये की निविदा जारी कर दी गई। मीणा ने आरोप लगाया- "केंद्र के जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया...राज्य के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) के मंत्री और सचिव ने मिलकर इसे अंजाम दिया।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited