Ghaziabad: रेलवे यात्री ध्‍यान दें, गुरुवार से आठ दिन प्रभावित रहेगी गाजियाबाद से होकर चलने वाली ये 11 ट्रेनें, जानें कारण

Ghaziabad: गाजियाबाद से दिल्ली-मेरठ-सहारनपुर सेक्शन पर सफर करने वाले यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस रूट पर रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। जिसकी वजह से 23 फरवरी से दो मार्च तक इस रूट पर तीन से चार घंटे का ब्लॉक रहेगा। इसकी वजह से गाजियाबाद से होकर जाने वाली 11 ट्रेनें प्रभावित होंगी।

Train Cancel in Ghaziabad

गाजियाबाद से होकर जानें वाली 11 ट्रेनें प्रभावित

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 23 फरवरी से दो मार्च तक इस रूट रहेगा ब्‍लॉक
  • देवबंद-रुड़की नई लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य
  • चार ट्रेनें कैंसिल, तीन बीच रास्‍ते तक और चार रूट बदलकर चलेंगी

Ghaziabad: गाजियाबाद से दिल्ली-मेरठ-सहारनपुर सेक्शन पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। इस रूट पर रेलवे द्वारा देवबंद-रुड़की नई लाइन और देवबंद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसकी वजह से रेलवे के अंबाला मंडल ने इस रूट पर 23 फरवरी से दो मार्च तक ब्लॉक लिया है। अधिकारियों के अनुसार इस ब्‍लॉक की वजह से इस रूट पर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट सहित चार ट्रेनें जहां पूरी तरह से निरस्त रहेंगी। वहीं, चार ट्रेनें बदले हुए रास्ते पर और तीन ट्रेनें बीच रास्ते तक चलेंगी। इन ट्रेनों के प्रभावित होने के कारण गाजियाबाद के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विरेंद्र कादियान ने इस ब्‍लॉकेज की जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में कल से 26 फरवरी तक देवबंद-रुड़की नई लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके अलावा देवबंद रेलवे स्टेशन पर कॉमन लूप लाइन ‌का वर्क होगा। वहीं, दूसरे चरण में 27 फरवरी से दो मार्च तक देवबंद स्टेशन पर भी नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इसकी वजह से रोजाना तीन से चार घंटे का ब्लॉक रहेगा। इसका असर ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। इस ब्‍लॉकेज की वजह से 20412-11 सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 23 फरवरी से दो मार्च तक के लिए कैंसिल किया गया है। वहीं, 27 से 28 फरवरी तक 14682-81 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 27 फरवरी से एक मार्च तक 14522-21 अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस और 27 फरवरी से 28 फरवरी तक 04460-59 सहारनपुर-दिल्ली कैंसिल रहेगी।

यह ट्रेन होंगी बीच रास्ते से वापसइसके अलावा कई ट्रेनें या तो बीच रास्‍ते तक चलेंगी या फिर रूट बदलकर चलाया जाएगा। 26 फरवरी से 28 फरवरी तक 14511-12 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस सिर्फ मेरठ सिटी तक चलेगी। यह ट्रेन सहारनपुर-मेरठ के बीच में रद्द रहेगी। वहीं, 27 से एक मार्च तक 14508-07 फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस अंबाला तक चलेगी, यह दिल्‍ली और गाजियाबाद की तरफ नहीं आएगी। 14331-32 दिल्ली-कालका एक्सप्रेस को भी 26 फरवरी से एक मार्च तक आधे रास्ते तक चलाया जाएगा। इसी तरह, 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस को पानीपत, नई दिल्ली-निजामुद्दीन के रास्ते डायवर्ट कर दिया जाएगा। 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को शामली, टपरी रूट पर और 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस और 22460 ऋषिकेश-कोचुवेली एक्सप्रेस को निजामुद्दीन, पानीपत, अंबाला रूट पर डायवर्ड किया जाएगा। ये सभी ट्रेनें गाजियाबाद होकर नहीं जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited