गाजियाबाद में चेन स्नेचिंग का मामला, DRDO ऑफिसर को बनाया बदमाशों ने निशाना, शिकायत के लिए पुलिस के लगाए चक्कर
यूपी के गाजियाबाद में DRDO ऑफिसर और उनकी पत्नी बाजार गए थे। उसी दौरान कुछ बदमाश आए और उनकी चेन स्नेचिंग करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने उनकी पत्नी को भी धक्का मारा। शिकायत दर्ज करवाने के लिए अधिकारी पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रहे हैं।
गाजियाबाद पुलिस
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चेन स्नेचिंग और मोबाइल स्नेचिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजनगर एक्सटेंशन से सामने आया है। यहां चोरों ने भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी को अपना निशाना बनाया। बताया जा रहा है कुछ बदमाशों ने अधिकारी के साथ चेन स्नेचिंग की और इस दौरान उनकी पत्नी को धक्का भी दिया। इससे वह चोटिल हो गईं। डीआरडीओ अफसर ने इस मामले को लेकर चौकी और थाने के कई चक्कर लगाए। अब जाकर पुलिस इस मामले की जांच करने की बात कर रही है।
डीआरडीओ के अधिकारी के साथ चेन स्नेचिंग
डीआरडीओ के अफसर से गाजियाबाद में बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। बदमाशों ने अफसर की पत्नी को धक्का दे दिया। इससे वो सड़क पर गिरकर चोटिल हो गईं। भरे बाजार वारदात केो अंजाम देकर बदमाश आसानी से भाग निकले। पीड़ित अफसर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराने के लिए मुझे थाने और चौकी के कई चक्कर काटने पड़े।
राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले डॉक्टर गोविंद कुमार डीआरडीओ में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। डॉक्टर गोविंद ने बताया कि शनिवार रात मैं पत्नी के साथ मार्केट में घूम रहा था। तभी एवीएस चौराहा और क्लासिक रेजीडेंसी के बीच बाइक सवार बदमाश आए। उन्होंने झपट्टा मारकर मेरे गले से सोने की चेन लूट ली। इस वजह से गर्दन में स्किन पर निशान बन गया। बदमाशों ने मेरी पत्नी को धक्का दिया। इससे वो सड़क पर गिरकर चोटिल हो गईं। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
चौकी के चक्कर काट रहे डीआरडीओ के अधिकारी
डॉक्टर गोविंद ने बताया कि इस वारदात के तुरंत बाद वह राजनगर एक्सटेंशन पुलिस चौकी पर पहुंचा। उन्हें पूरा मामला बताया। वहां से दो कांस्टेबल मेरे साथ घटनास्थल पर भेज दिए गए। कांस्टेबलों ने मुझसे कहा कि आप कल सुबह आकर मिलिए और लिखित में शिकायत कीजिए। अब मैं एफआईआर कराने के लिए थाने और चौकी के चक्कर काट रहा हूं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited