Ghaziabad Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट उड़ानों के लिए तैयार, इस दिन से शुरू होगी लखनऊ और कानपुर की फ्लाइट्स

Ghaziabad Hindon Airport Flight: गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही लखनऊ और कानपुर के लिए उड़ान शुरू होने वाली है। इन शहरों तक जाने के लिए आरसीएस स्कीम के तहत तय किया गया है।

Ghaziabad Hindon Airport

हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ और कानपुर के लिए शुरू होगी उड़ान

Ghaziabad Hindon Airport Flight: गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट से अब कई शहरों के लिए फ्लाइट उड़ान भरेंगी। यहां से भारत के कई प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। बता दें कि अलग-अलग एयरलाइंस कंपनियां उड़ानों की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनियों का चयन कर उन्हें लाइसेंस भी दे दिए गया है। जानकारी के अनुसार, फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत तक में कई शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी

किन शहरों के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट

गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए फ्लाइट सेवा दी जाएगी। इसके लिए कई कंपनियों का चयन किया गया है। जानकारी के अनुसार जिन प्रमुख शहरों के लिए सेवा की शुरुआत होगी उनके नाम क्रमशः लखनऊ, कानपुर, आदमपुर (पंजाब) है। इसके अलावा किशनगढ़ (अजमेर) के लिए भी हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरी जाएगी। एक बार हिंडन एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद यात्रियों को बहुत लाभ होगा। इन शहरों में यात्रा करने वाले लोगों हिंडन एयरपोर्ट से भी यात्रा कर सकेंगे।

इस दिन से शुरू होगी हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट शरू कर सकती है। वहीं लखनऊ और कानपुर जाने के लिए फ्लाइट 15 फरवरी से शुरू की जा सकती है। किशनगढ़ की बात करें तो हिंडन एयरपोर्ट से किशनगढ़ जाने के लिए फ्लाइट सेवा 16 फरवरी से शुरू की जाएगी। फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए 19 सीटर एयरक्राफ्ट की शुरुआत की जा रही है।

लखनऊ और कानपुर का किराया

हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ और कानपुर जाने के लिए आरसीएस स्कीम के तहत किराया तय किया गया है। जहां पहले 5 से 7 हजार रुपये का करिया लगता था अब उन आरसीएस स्कीम के तहत मात्र एक हजार से 1200 रुपये तक का किराया देना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited