World Book Fair 2024: विश्व पुस्तक मेले का हुआ आगाज, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; इन रास्तों से बचें
Delhi World Book Fair 2024: दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले 2024 का आज से आगाज होने जा रहा है। अनुमानित तौर पर प्रति दिन यहां 25 से 30 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली बुक फेयर पर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
Delhi
बता दें दिल्ली में आयोजित हो रहे बुक फेयर 2024 में प्रति दिन 25 से 30 हजार लोगों के आने का अनुमान है। वीकेंड के दिन इस संख्या के बढ़ने की अधिक उम्मीद है। अनुमानित तौर पर शनिवार और रविवार के दिन यहां 40 हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। लोगों की भारी संख्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को प्रगति मैदान और उसके आस-पास के रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है। आइए जानें किन रास्तों पर जाम लगेगा और किन रास्तों से बचने की आवश्यकता है...
यहां मिलेगी पार्किंग सुविधा
प्रगति मैदान बुक फेयर के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं तो पार्किंग के बारे में जान लेना आवश्यक है। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को सुचारू रखने के लिए लोगों से सार्वजनिक वाहनों के प्रयोग की अपील की है। इसके अलावा यदि फिर भी लोग अपने वाहन से आते हैं तो उनके लिए अलग-अलग स्थान पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। लोग बेसमेंट पार्किंग संख्या 1 और 2 में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।
इन रास्तों पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन
दिल्ली प्रगति मैदान में बुक फेयर के चलते कई रास्तों को पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। जानकारी के अनुसार, मथुरा रोड और भैरों रोड पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने की इजाजत नहीं है। शेरशाह रोड़, पुराना किला, तिलक मार्ग और भगवान दास रोड पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, मथुरा रोड पर ट्रैफिक जाम रहने की आशंका जताई गई है। इन सभी रास्तों पर यदि कोई भी वाहन खड़ा या पार्क किया हुआ मिला तो उसे उठा लिया जाएगा। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एम.वी एक्ट के तहत मुकदमा भी चलाया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मेले में आने वाले लोगों के सार्वजनिक वाहनों के प्रयोग की अपील की है ताकि यातायात जाम से बचा जा सकें। इसके अलावा पैदल आवाजाही के लिए फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तराखंड: शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited