New Parliament : नई संसद में होगी ऐतिहासिक शुरुआत, पेश होगा महिला आरक्षण विधेयक
Women Reservation Bill : नए संसद भवन में प्रवेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में सांसदों को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि ये भवन हमारी भावनाओं से भरा हुआ है। यहां संविधान की बैठकें होती थीं।
नई संसद में पीएम मोदी।
Women Reservation Bill : विधायिका में आधी आबादी को हक दिलाने के लिए मंगलवार को संसद की नई इमारत में महिला आरक्षण विधेयक पेश किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि नई संसद में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस विधेयक को पेश करेंगे। विधेयक पर बुधवार को सदन में होगी चर्चा। वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा कि ये विधेयक हमारा है। हमारी सरकार ने इसे लोकसभा में पेश और पारित किया था।
आज से नई संसद में नई शुरुआत हो रही है। पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने सभी सांसदों को संबोधित किया। इससे पहले सभी सांसदों का फोटो सेशन भी हुआ।
पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में बोले पीएम
नए संसद भवन में प्रवेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में सांसदों को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि ये भवन हमारी भावनाओं से भरा हुआ है। यहां संविधान की बैठकें होती थीं। आज विकसित भारत का संकल्प दोहराया जा रहा है। हम नए भविष्य का श्रीगणेश कर रहे हैं। ये भवन हमें अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करता है। पीएम ने कहा कि आज हम नई संसद में बैठने जा रहे हैं लेकिन पुरानी संसद की गरिमा कम नहीं होनी चाहिए।
'मारी भावनाओं से भरा हुआ है सेंट्रल हॉल'
पीएम ने कहा कि यह भवन और उसमें भी ये सेंट्रल हॉल हमारी भावनाओं से भरा हुआ है, ये हमें भावुक भी करता है और हमें हमारे कर्तव्यों के लिए प्रेरित भी करता है। 1952 के बाद दुनिया के करीब 41 राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल में हमारे सभी माननीय सांसदों को संबोधित किया है। हमारे सभी राष्ट्रपति महोदयों के द्वारा 86 बार यहां संबोधन या गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तराखंड: शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited