Delhi: मार्च से राजधानी दिल्ली के रेस्तरां बार में नहीं मिले पाएगी शराब! वजह है खास

Delhi: शराब के शौकीन लोगों को मार्च माह से दिल्‍ली के रेस्टोरेंट और बार में शराब नहीं मिलेगी। राजधानी के ज्‍यादातर रेस्टोरेंट और बार का लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से इन जगहों पर शराब नहीं परोसी जाएगी। लाइसेंस रिन्यू न होने का कारण दिल्‍ली पुलिस को बताया जा रहा है। बार और रेस्टोरेंट संचालक इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहे।

Delhi news

रेस्टोरेंट और बार में मार्च से नहीं मिलेगी शराब

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • दिल्‍ली पुलिस ने लाइसेंस रिन्यू करने पर लगाई पाबंदी
  • ज्‍यादातर रेस्टोरेंट और बार का लाइसेंस 28 फरवरी को समाप्‍त
  • पुरानी एक्साइज पॉलिसी के बाद से पुलिस ने लगाई रोक

Delhi: शराब के शौकीन राजधानी के लोगों के लिए बहुत बड़ी खबर है। मार्च माह से आपको दिल्‍ली के रेस्टोरेंट और बार में शराब नहीं मिलेगी। दरअसल, दिल्ली के ज्‍यादातर रेस्टोरेंट और बार का लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से इन जगहों पर पूरी तरह से शराबबंदी रहेगी। लाइसेंस रिन्यू न होने का कारण दिल्‍ली पुलिस को बताया जा रहा है। इस संबंध में बार और रेस्टोरेंट संचालकों ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली पुलिस ने लाइसेंस और परमिट के रिन्यूअल पर रोक लगा दी है। अगर जल्‍द ही मंजूरी नहीं मिलती है तो दिल्‍ली के सैकड़ों बार और रेस्टोरेंट पर पूरी तरह ताला लगाना पड़ सकता है।

बता दें कि, राजधानी की पुरानी एक्साइज पॉलिसी में दिल्ली सरकार ने बदलाव किया था। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस ने नए लाइसेंस को मंजूरी पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। यह रोक कब तक रहेगी, इस संबंध में अभी तक दिल्‍ली पुलिस ने कोई जानकारी ही नहीं दी है। जबकि लाइसेंस के रिन्यूअल की आखिरी तारीख 28 फरवरी तक है। बार और रेस्टोरेंट मालिकों ने कहा कि लाइसेंस रिन्यूअल के अब कुछ दिन ही बचे हैं, लेकिन अभी तक इसपर कोई घोषणा नहीं की गई है। अगर जल्‍द ही कोई फैसला नहीं लिया गया तो एक मार्च से हम शराब नहीं परोस पाएंगे।

एनआरएआई चाहता है इस समस्‍या का जल्‍द से जल्‍द समाधान नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के पदाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में आबकारी लाइसेंस लेने के लिए आईएससीआईएमएस पोर्टल से ट्रांजेक्शन करना होता है। जिसके बाद ट्रांसपोर्ट परमिट मिलता है। इसके बिना शराब को होलसेल वेयरहाउस से रेस्टोरेंट तक नहीं लाया जा सकता। पुलिस ने आईएससीआईएमएस पोर्टल पर लाइसेंस देना बंद कर दिया है। इसका मतलब एक मार्च से कोई भी रेस्टोरेंट संचालक शराब नहीं खरीद सकता। एनआरएआई के अध्यक्ष कबीर सूरी ने इस पूरे विवाद पर कहा कि, दिल्‍ली पुलिस और आबकारी विभाग ने अस्थाई तौर पर अचानक से ट्रांसपोर्ट परमिट देना बंद कर दिया। जिसकी वजह से अब बार और रेस्टोरेंट संचालक शराब नहीं खरीद पाएंगे। बार और रेस्टोरेंट को बिना शराब के ही चलाना होगा। हम इस मामले का जल्‍द से जल्‍द समाधान चाहते हैं।

https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited