Delhi News:टीबी की बीमारी से परेशान दिव्यांग पिता ने बेटे के सामने लगा ली खुद को आग, जलकर मौत

Delhi News: दिल्‍ली में आत्‍मदाह का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। टीबी की बीमारी से परेशान एक दिव्‍यांग व्‍यक्ति ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। घटना के समय घर में 12 साल का बेटा मौजूद था। मृतक की पत्‍नी भी दिव्‍यांग है।

Divyang commits suicide

टीबी की बीमारी से परेशान दिव्‍यांग ने किया आत्‍मदाह (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मृतक टीबी के इलाज में होने वाले खर्च से था परेशान
  • घटना के समय मृतक की पत्‍नी सामान लेने गई थी बाजार
  • आग से पूरी तरह झुलस गया था दिव्‍यांग, इलाज के दौरान मौत

Delhi News: राजधानी के मदनगीर इलाके से आत्‍मदाह की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टीबी की बीमारी से जूझ रहे एक दिव्यांग ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। पीड़ित ने जब खुद को आग के हवाले किया तो पत्‍नी बाजार से सामान लेने गई थी और पास में 12 साल का बेटा था। पिता को जलते देख बेटा चीखता रहा, लेकिन बचा नहीं पाया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे दिव्यांग को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संगम विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम स्वजन से पूछताछ कर आत्‍मदाह के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, मृतक की पहचान 38 वर्षीय मदन के रूप में हुई है। मृतक अपनी पत्‍नी और बेटे के साथ मदनगीर इलाके में रहता था। पूनम भी दिव्यांग है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि, मदन लंबे समय से टीबी की बीमारी से ग्रसित था। लंबे समय से माजिदिया हॉस्पिटल में उसका उपचार चल रहा था। इससे होने वाले खर्च से वह काफी परेशान चल रहा था, हो सकता है कि, इसकी वजह से ही मृतक ने सुसाइड किया हो। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजन को सौंप दिया है।

पड़ोसियों ने पाया आग पर काबू

मृतक की पत्‍नी ने पुलिस को बताया कि, सोमवार को वह शाम के समय बाजार से सामान लाने के लिए घर से बाहर गई थी। इसी दौरान मदन ने अपने ऊपर ज्‍वलनशिल तरल पदार्थ डाल कर आग लगा ली। यह देख बेटा चीखते हुए बाहर भागा और अपने पड़ोसियों को बुलाकर लाया। जिसके बाद लोगों ने मिलकर आग बुझाई और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मदन को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान मदन की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परिजनों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited