Delhi Mayor Polls: सदन में फिर हंगामा! तीसरी बैठक भी नाकाम, पीठासीन अफसर बोलीं- ‘एल्डरमैन’ भी कर सकते हैं वोट
Delhi Mayor Elections 2023: दरअसल, दिल्ली में इससे पहले छह और 24 जनवरी को मेयर चुनाव टल चुका है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
बीजेपी और आप के नेताओं के बीच हंगामे के बीच दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पीठासीन अधिकारी सत्या बोलीं- इस तरह के माहौल में महापौर, उप-महापौर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो सकता है, इसलिए सदन को अगली तारीख तक के लिए स्थगित किया जाता है।
वैसे, शर्मा ने साफ किया कि महापौर चुनाव में ‘एल्डरमैन’ वोट कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के लिए साथ चुनाव होंगे। देखें, सदन में सोमवार को क्या कुछ कहाः
दरअसल, दिल्ली में महापौर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की इससे पहले दो कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। एमसीडी अधिनियम 1957 के तहत महापौर और उप महापौर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए। पर नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया महापौर नहीं मिला है।
इससे पहले एमसीडी सदन की बैठक छह जनवरी और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने महापौर का चुनाव कराए बिना कार्यवाही स्थगित कर दी थी।
पिछले साल चार दिसंबर को संपन्न चुनाव के बाद 250 सदस्यीय निकाय के पहले सत्र में कोई कामकाज नहीं हो पाया था। दूसरे सत्र में नामांकित सदस्यों के शपथ लेने के बाद निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली, हालांकि इसके बाद पीठासीन अधिकारी एवं भाजपा पार्षद सत्या शर्मा ने कार्यवाही को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited