Delhi: अमेजन के सीनियर मैनेजर की हत्या मामले में मुख्य आरोपी सहित 2 लोग अरेस्ट
Bhajanpura Murder Case : पुलिस का कहना है कि हरप्रीत गिल (36) और उनके 32 वर्षीय मामा गोविंद सिंह को रात करीब 11.30 बजे सुभाष विहार इलाके में गोली मारी गई। गिल और सिंह दोनों बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। घटना के बाद अस्पताल ले जाए गए गिल को मृत घोषित कर दिया गया।
Bhajanpura Murder Case : दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अमेजन कंपनी के सीनियर मैनेजर की हत्या मामले में मुख्य आरोपी समीर उर्फ माया सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी समीर और बिलाल गनी उर्फ मल्लू को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपियों ने सीनियर मैनेजर हरप्रीत गिल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच में पता चला कि यह हत्या रोडरेज की वजह से हुई। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 34 और 27 के तहत केस दर्ज हुआ है।
हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
समीर के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। इन्हें देखने से लगता है कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है। समीर माफिया बनने के लिए इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो बनाकर पोस्ट करता था। बचपन में अपराध के लिए उसे बाल सुधार गृह भी भेजा जा चुका था। इस वारदात के बाद वह फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया है।
सुभाष विहार इलाके में मारी गोली
पुलिस का कहना है कि हरप्रीत गिल (36) और उनके 32 वर्षीय मामा गोविंद सिंह को रात करीब 11.30 बजे सुभाष विहार इलाके में गोली मारी गई। गिल और सिंह दोनों बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। घटना के बाद अस्पताल ले जाए गए गिल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा कि गिल और सिंह दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे जब एक स्कूटर और मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर आए और उन्हें रोकने के बाद गोलीबारी की।
घूमने के लिए निकले थे हरप्रीत
पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की पड़ताल की जा रही है, गोलीबारी का सटीक कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। हरप्रीत के चाचा बॉबी सिंह गिल ने कहा कि मंगलवार को हरप्रीत की छुट्टी थी और वह अपने मामा के साथ बाइक पर सवार होकर घूमने निकला था, तभी एक अन्य दोपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
मंगलवार को हरप्रीत की छुट्टी थी
बॉबी ने कहा, "हरप्रीत मंगलवार को घर पर था क्योंकि उसकी छुट्टी थी। वह ऑफिस से आने के बाद टहलने जाता था। रात करीब पौने 11 बजे उसने अपनी मां से कहा कि वह टहलने जा रहा है।” बॉबी ने कहा, "वह मोटरसाइकिल पर गोविंद के साथ था। हमने सुना है कि एक दोपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और हमलावर उन्हें गालियां देते हुए भाग गए।"
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited