दिल्ली के सरकारी स्कूल में 2 छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न, क्लास के लड़कों ने पार्क में किया गंदा काम
आठवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र ने आरोप लगाया कि अप्रैल में ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान उसके सहपाठी उसे जबरदस्ती एक पार्क में ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया, साथ ही उसे यह बात किसी को न बताने की उन्होंने धमकी भी दी।
दिल्ली में दो लड़कों के साथ यौन उत्पीड़न (फोटो- Pixabay)
दिल्ली में एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल के दो लड़कों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है। दोनों बच्चों के साथ उनके ही सहपाठियों ने इस गंदे काम को अंजाम दिया है। इस मामले में जांच शुरू हो गई है।
कहां का है मामला
मामला उत्तर पश्चिम दिल्ली के शाहबाद डेयरी का है। यहां एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों का क्लासमेट ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया है। दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना अप्रैल में एक स्कूल के समर कैंप के दौरान हुई थी। उसने बताया कि 12 और 13 वर्ष के दो छात्रों ने पुलिस में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है कि पांच से छह सहपाठियों ने उनका यौन उत्पीड़न किया। उसने बताया कि इन घटनाओं के सिलसिले में दो मामले दर्ज किये गये हैं।
सभी आरोपी नाबालिग
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी नाबालिग हैं और उन्हें एक बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने बताया कि इन मामलों की जांच की जा रही है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए पुलिस और स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा है।
पार्क में यौन उत्पीड़न
अधिकारियों ने बताया कि आठवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र ने आरोप लगाया कि अप्रैल में ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान उसके सहपाठी उसे जबरदस्ती एक पार्क में ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया, साथ ही उसे यह बात किसी को न बताने की उन्होंने धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि इससे छात्र डर गया और उसने यह बात किसी को नहीं बताई। अधिकारियों के अनुसार कुछ दिन पहले उन लड़कों ने छात्र को परेशान करना शुरू कर दिया तो उसने अपने शिक्षकों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसपर शिक्षकों ने उसे यह बात किसी को भी नहीं बताने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद छात्र ने अपने अभिभावकों को घटना की जानकारी दी, और फिर अभिभावकों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करके इसकी जानकारी दी। मामला रविवार को दर्ज किया गया।
क्या बोली दिल्ली सरकार
डीडब्ल्यूसी ने बताया कि उसे दिल्ली में एक सरकारी स्कूल में दो नाबालिगों के यौन उत्पीड़न की सूचना मिली है। दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि यह दुखद है कि स्कूल द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में कथित तौर पर ऐसी घृणित घटना हुई। बयान में कहा गया- "एक जांच समिति गठित की गई है और इस विषय पर गहन जांच चल रही है। यदि किसी शिक्षक या कर्मचारी को इस बारे में पता था और उसने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को नहीं दी थी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम आप सभी को आश्वस्त कर सकते हैं कि दिल्ली सरकार इस मामले पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई करेगी। हम देश में शिक्षा का मानक स्थापित करना चाहते हैं जिसमें छात्रों में चरित्र विकास शामिल है। ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ....।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
Ghaziabada में बड़ा हादसा, वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited