Haryana News: INLD अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद CM खट्टर का बड़ा ऐलान, झज्जर में बनेगा पुलिस कमिश्नरेट

Haryana News: हरियाणा में INLD अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद हरियाणा की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हुए है। उनकी नफे सिंह राठी की हत्या के बाद सीएम खट्टर ने विधानसभा में बजट 2024-25 पेश करते हुए झज्जर में पुलिस कमिश्नरेट बनाने का बड़ा ऐलान किया है।

CM Manohar Lal Khattar

झज्जर में बनेगा पुलिस कमिश्नरेट

Haryana News: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने झज्जर में पुलिस कमिश्नरेट बनाने का बड़ा ऐलान किया है। पुलिस कमिश्नरेट झज्जर में स्थापित करने की घोषणा सीएम खट्टर ने विधानसभा में हरियाणा बजट 2024-25 पेश करने के दौरान की है। बता दें कि 25 फरवरी को झज्जर के बहादुरगढ़ में INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या की खबर सामने आई थी। इसके बाद से हरियाणा की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हुए है। नफे सिंह राठी की हत्या के बाद विपक्षी भी खट्टर सरकार पर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस बीच विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान सीएम खट्टर ने झज्जर में पुलिस कमिश्नरेट बनाने का ऐलान किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ खट्टर के पास वित्त विभाग भी है, यही कारण है कि प्रदेश का बजट सीएम द्वारा पेश किया जा रहा है।

झज्जर में बनेगा पुलिस कमिश्नरेट

नफे सिंह राठी की हत्या के बाद झज्जर में पुलिस कमिश्नरेट बनाने का फैसला लिया गया है। झज्जर एनसीआर क्षेत्र में आता है। ये एनसीआर क्षेत्र में आने वाला चौथा जिला है, जिसमें पुलिस कमिश्नरेट बनाया जाएगा। बता दें कि झज्जर में बनने वाला पुलिस कमिश्नरेट हरियाणा का पांचवा पुलिस कमिश्नरेट होगा। हरियाणा के एनसीआर में आने वाले तीन जिलों में पहले से पुलिस कमिश्नरेट स्थापित है। झज्जर में चौथा पुलिस कमिश्नरेट बनने जा रहा है। इससे पहले गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था थी।

बजट पेश करते हुए और पुलिस कमिश्नरेट बनाने का ऐलान करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि उन्होंने फिजूलखर्ची रोककर विकास को सुनिश्चित किया है। उसके आधार पर ही बजट पेश किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि चुनावी साल होने के कारण बजट लोकलुभावन नहीं होगा। लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है न कि चुनावों को ध्यान में रखकर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited