Chandigarh: चंडीगढ़ में पंजाब रोडवेज की बस से होती थी ड्रग्स स्मगलिंग, ड्राइवर-कंडक्टर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
Chandigarh: चंडगीढ़ क्राइम ब्रांच ने शहर में ड्रग्स स्मगलिंग के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए पंजाब रोडवेज के एक ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। ये दोनों बस के अंदर ड्रग्स छुपाकर जयपुर से चंडीगढ़ लाते और फिर उसे आसपास के शहरों में सप्लाई करते। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 60 किलो भुक्की बरामद की है।
ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
- आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद की 60 किलो भुक्की
- आरोपी जयपुर से भुक्की लाकर चंडीगढ़ और मोहाली में करते सप्लाई
- आरोपियों से ड्रग के सोर्स और खरीददारों की जानकारी जुटा रही पुलिस
Chandigarh: शहर में ड्रग्स स्मगलिंग पर लगाम लगाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते दिन जहां 50 लाख के चरस के साथ दो विदेशी महिलाओं को दबोचा गया था, वहीं अब क्राइम ब्रांच ने पंजाब रोडवेज के एक ड्राइवर और कंडक्टर को ड्रग्स सप्लाई के मामले में गिरफ्तार कर हैरान करने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ड्राइवर जसवंत सिंह और कंडक्टर गुरप्रीत सिंह एक गिरोह के लिए ड्रग पैडलर्स के तौर पर कार्य करते थे। दोनों लंबे समय से रोडवेज बस के द्वारा चंडीगढ़ और मोहाली में ड्रग्स सप्लाई करते थे।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सरकारी बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी कंडक्टर गुरप्रीत सिंह मोहाली के गांव संगतपुर का रहने वाला है। वहीं, आरोपी ड्राइवर जसवंत संगरूर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 36 थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस अब इन दोनों से ड्रग के सोर्स और खरीददारों की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस के अनुसार जल्द ही कुछ और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी।
आरोपियों ने ड्रग्स के लिए बस में बना रखी थी विशेष जगह चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि एक टीम सेक्टर 43 बस स्टैंड के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। यह टीम जब बस स्टैंड के पिछे की तरफ गई तो वहां पर जंगली एरिया में 2 लोग को प्लास्टिक बैग के साथ जाते देखा। इन दोनों पर शक होने पर पुलिस ने दोनों को रोककर पूछताछ और जांच करनी शुरू की। इन दोनों के पास मौजूद प्लास्टिक बैग से पुलिस ने 60 किलो भुक्की बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो पता चला कि दोनों पंजाब रोडवेज में ड्राइवर और कंडक्टर हैं। ये आरोपी चंडीगढ़ से जयपुर रूट पर बस लेकर चलते थे। आरोपी जयपुर से 2,800 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भुक्की खरीदते और उसे चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर और खरड़ आदि जगहों पर 4500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सप्लाई करते। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने बस में भुक्की लाने के लिए एक विशेष जगह बना रखी थी। जहां पर करीब 100 किलो तक भुक्की छिपा कर लाई जा सकती थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
UP में यहां बनेगा तांबे का विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर, ये IIT संस्थान कर रहे सहयोग
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम योगी का मेगा प्लान, चलेंगी इतनी बसें; श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं
श्री पंचनाम जूना अखाड़ा के छावनी प्रवेश के साथ हुई कुंभ की औपचारिक शुरुआत, दिखी दिव्य और भव्य महाकुम्भ के आयोजन की झलक
Delhi: तेज रफ्तार कार का कहर, 5 लोगों को कुचला; एक युवक की मौत
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited