पंजाब के मोगा में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी

कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला ने एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है। ये वारदात भारत-कनाडा विवाद के बीच सामने आई है।

Murder in Punjab

पंजाब में कांग्रेस नेता की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Congress Leader Shot Dead: पंजाब के मोगा जिले में स्थानीय कांग्रेस नेता की सोमवार को उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली के घर में घुसकर फायरिंग की। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बल्ली अजीतवाल में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष थे।

घर के बाहर मारी गोली

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली अपने घर पर थे तभी उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने कथित तौर पर उनसे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की बात कही। फोन आने पर कांग्रेस नेता इसे एक सामान्य मामला मानकर अपने घर से निकल गए और तभी दो बाइक सवार हमलावरों ने बल्ली पर गोलीबारी कर दी और मौके से भाग गए। इसमें बल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। बल्ली को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बारे में स्थानीय अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खालिस्तानी आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी

कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला ने एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है। अपनी पोस्ट में डल्ला ने आरोप लगाया कि बलजिंदर सिंह बल्ली ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया और उसे गैंगस्टर कल्चर में धकेल दिया। डल्ला ने यह भी कहा कि उनकी मां की पुलिस हिरासत के पीछे कांग्रेस नेता का हाथ था, जिसने उसे बदला लेने के लिए प्रेरित किया। अर्श डल्ला एक सूचीबद्ध आतंकवादी है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा वांछित है। वह पिछले तीन से चार वर्षों से कनाडा से काम कर रहा है और पंजाब में कई हत्याओं में शामिल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited