Chandigarh: वाहनों की फर्जी आरसी बनाने वाले गिरोह का खुलासा, तरीका जान पुलिस भी हैरान

Chandigarh: वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार करने वाले एक अंतराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्‍यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 32 फर्जी आरसी और एक पिस्‍तौल बरामद की है। यह गिरोह वाहनों की जाली आरसी, इंजन व चैसी नंबर बदल कर फर्जी तरीके से वाहनों को बेचने का कार्य करता था।

Chandigarh crime

आरोपियों के वाहन की जांच करती मोहाली पुलिस

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कई राज्‍यों में सक्रिय था फर्जी आरसी बनाने वाला यह अंतराष्ट्रीय गिरोह
  • आरोपियों के पास से पुलिस को मिली अलग-अलग राज्यों के 32 फर्जी आरसी
  • यह गिरोह टोटल लास गाड़ियों के इंजन व चैसी नंबर से बनाता था जाली आरसी

Chandigarh: चंडीगढ़ और मोहाली में सक्रिय वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार करने वाले एक अंतराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्‍यों को गिरफ्तार कर इनके पास से अलग-अलग राज्यों की 32 फर्जी आरसी भी बरामद की है। इन आरोपितों की पहचान राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हीरा सिंह, सुरिंदर सिंह उर्फ सिद्धू, खविंदर सिंह उर्फ नोनी और उत्‍तराखंड के अलमोड़ा जिले के रहने वाले हरीश सिंह महरा के तौर पर हुई है। ये सभी आरोपी मोहाली और जीरकपुर में किराए का माकान लेकर रह रहे थे।

पुलिस ने सबसे पहले आरोपी हीरा सिंह और हरीश सिंह को दबोचा। जिसके बाद पूछताछ के आधार पर इनके दो साथियों सुरिंदर सिंह उर्फ सिद्धू और लखविंदर सिंह को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के दो बदमाश अभी भी फरार हैं। इनमें से एक की पहचान अमित कुमार व दूसरे की अंकुश के तौर पर की गई। इन आरोपियों की पुलिस की कई टीमें तलाश कर रही हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपितों के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है।

चोरी के वाहनों का बदल देते थे इंजन व चैसी नंबरमोहाली पुलिस ने इस गिराफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि, यह अंतराष्ट्रीय गिरोह वाहनों के जाली आरसी, इंजन व चैसी नंबर बदल कर फर्जी तरीके से वाहनों को बेचने का कार्य करता था। पुलिस को सूचना मिली कि, इस गिरोह के दो बदमाश एक वाहन की जाली आरसी देने के लिए जीरकपुर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने पटियाला चौक पर नाकाबंदी कर हीरा सिंह व हरीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि, ये आरोपित कबाड़ियों से टोटल लास गाड़ियों के इंजन व चैसी नंबर लेकर उसे किसी चोरी के वाहन पर टैंपर कर जाली आरसी बना लेते थे। फिर उसे मुंह मांगी रकम लेकर उसे आगे ट्रांसफर कर देते। इस गिरोह के तार यूपी के मेरठ तक जुड़े हैं। पुलिस ने आरोपित हीरा सिंह के पास से 14, हरीष सिंह से 5 और सुरिंदर सिंह से 7 जाली आरसी बरामद की गई। वहीं, आरोपित लखविंदर सिंह से एक लैपटॉप, 1 सीपीयू, 1 प्रिंटर और 6 अनप्रिंट आरसी बरामद हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited