Ujjain Rape Case: 'मेरे बेटे को गोली मार देनी चाहिए', आरोपी के पिता बोले- हम मुंह दिखाने लायक नहीं रहे
Ujjain Rape Case Update: उज्जैन में 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी भरत सोनी के पिता राजू सोनी ने कहा है कि कि मेरा बेटा ऐसा करेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। मेरे बेटे ने अगर ऐसा किया है तो उसे पुलिस क्यों संभाल रही है, उसे पकड़ कर गोली ही मार देनी चाहिए। आपको इस वारदात से जुड़ा अब तक का अपडेट बताते हैं।
आरोपी भरत सोनी के पिता राजू सोनी ने कहा है कि कि मेरे बेटे को गोली मार दो।
Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। रेप के आरोपी ऑटोचालक भरत सोनी पुलिस की गिरफ्त में है, उसके पिता राजू सोनी ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में कहा कि मेरा बेटा ऐसा करेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने अपने बेटे तो गोली मारने की अपील की है और कहा है कि ऐसे लोगों को जीने का कोई अधिकार नहीं है।
'मेरे बेटे को पकड़कर गोली मार देनी चाहिए'
टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में आरोपी भरत सोनी के पिता राजू सोनी ने कहा कि मेरा बेटा ऐसा करेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। अगर उसने ऐसा किया है तो उसे फांसी की सजा देनी चाहिए। बेटी के साथ ऐसा करने वाले को फांसी मिलनी चाहिए। मेरी बेटी भी होती तो भी मैं यही कहता। किसी और की भी बेटी है तो भी मैं यही कहूंगा। ऐसे लोगों को जीने का कोई अधिकार नहीं है। मेरे बेटे ने अगर ऐसा किया है तो उसे पुलिस क्यों संभाल रही है, उसे तो पकड़ कर गोली ही मार देनी चाहिए। आरोपी के पिता ने कहा कि इससे पुलिस और कोर्ट दोनों का समय बचेगा।
आरोपी के पिता बोल, हमें तो जीते जी मार डाला
बातचीत के दौरान रोते हुए आरोपी के पिता ने कहा कि हमें तो उसने जीते जी मार डाला है, हम मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे। अब हम किसी के सामने कैसे जाएंगे, कैसे जिएंगे? मैं जिंदगी भर उसकी शक्ल नहीं देखना चाहता हूं। अगर इस घर में मौत भी होगी तो भी उसे यहां नहीं आने दूंगा। मैं जज साहब से और मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि उसे गोली मार दें।
बार एसोसिएशन ने लिया ये बड़ा फैसला
उज्जैन रेप मामले को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि ऐसे आरोपियों की बार एसोसिएशन का कोई भी सदस्य पैरवी भी नहीं करेगा। साथ ही ऐसे आरोपियों को कड़ी सजा होनी चाहिए। वही पूरी घटना को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने निंदा करते हुए पुलिस से भी मांग की है कि ऐसे आरोपी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बार एसोसिएशन का कोई भी सदस्य आरोपियों की पैरवी भी नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा हो ताकि जिससे समाज में एक संदेश जाए और महिलाओं के साथ आने वाले समय में इस तरह की कोई भी घटना ना हो।
शहर के नानाखेड़ा इलाके का निवासी है आरोपी
गौर हो कि बलात्कार और क्रूरता करने के मामले में हिरासत में लिए गए एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता तीन दिन पहले सोमवार को शहर की सड़कों पर घायल हालत में घूमती पाई गई थी। जांच के दौरान हिरासत में लिए गए आरोपी भरत सोनी को जब पुलिस फटे कपड़े जैसे सबूत इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल पर ले गई तो उसने भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना जीवन खेड़ी इलाके के पास हुई और झड़प में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि मामले में एकमात्र आरोपी सोनी शहर के नानाखेड़ा इलाके का निवासी है। पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे हिरासत में लिया था और दावा किया था कि उसके ऑटो रिक्शा की यात्री सीट पर खून के धब्बे मिले हैं।
सड़क पर खून से लथपथ मिली थी लड़की
लड़की सोमवार को महाकाल थाने की सीमा में एक सड़क पर खून से लथपथ मिली थी। मेडिकल जांच में पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है। बुधवार को इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव होलकर महिला मेडिकल कॉलेज में एक्स्पर्ट डॉक्टरों की एक टीम ने उनका ऑपरेशन किया। नाबालिग बलात्कार पीड़िता से बातचीत की और पाया कि वह सतना जिले की है। हालांकि सतना पुलिस ने कहा है कि यदि यह वही लड़की है जिसके बारे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी तो इसकी पुष्टि उसके परिवार द्वारा उसकी पहचान करने के बाद होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।\nततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि\n\nसाल 2008 में by chance journalist बना। 2013 से by choice journalist ह...और देखें
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
Noida: दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक आरोपी पर 80 और दूसरे पर 60 मुकदमे दर्ज
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited