7,800 टॉपर छात्र-छात्राओं को CM चौहान ने भेंट की स्कूटी, शहडोल को दी विकास कार्यों की सौगात
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री निशवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं आहार अनुदान योजना के अंतर्गत बैगा, भारिया, सहरिया जनजातिय की बहनों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह देता था। इस योजना को कमलनाथ ने बंद कर दिया था। बाद में जब मैं सीएम बना तो फिर योजना शुरू की।
टॉपर्स को स्कूटी की चाबी वितरित करते सीएम शिवराज सिंह चौहान।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को 7,800 टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी खरीदने के लिए 79 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री ने कुछ छात्र—छात्राओं को अपने हाथ से स्कूटी भी सौंपी। शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं बहुत प्रसन्न हूं, क्योंकि आज मेरे सभी टॉपर बेटे-बेटियों को स्कूटी मिल रही है। सीएम ने कहा कि भांजे-भांजियों की पढ़ाई में कोई दिक्कत न रहे, इसके लिए हमने कई योजनाएं बनाईं हैं। पूरी पढ़ाई फ्री में करवाई जाएगी। पढ़ाई के बाद तुम्हारे रोजगार का इंतजाम भी कर दिया है। कल हमने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना लॉन्च की है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री निशवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं आहार अनुदान योजना के अंतर्गत बैगा, भारिया, सहरिया जनजातिय की बहनों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह देता था। इस योजना को कमलनाथ ने बंद कर दिया था। बाद में जब मैं सीएम बना तो फिर योजना शुरू की।
शहडोल को दी ये सौगातें
शहडोल को नगर निगम बनाया जाएगा, यहां नया कॉलेज खुलेगा। शहडोल में एयरपोर्ट बनाया जाएगा, यहां से सीधे नागपुर तक ट्रेन चलाई जाएगी। यह तोहफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले वासियों को दिया। बुधवार को मुख्यमंत्री में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जन दर्शन यात्रा भी की।
इन कार्यों का किया लोकार्पण, भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने शहडोल में 6.43 करोड़ रुपये की लागत से एशिया की सबसे बड़ी ISC प्रमाणित स्पोर्ट क्लाइंबिंग वॉल के क्रीड़ा परिसर, विचारपुर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने ₹11.62 करोड़ की लागत के धनपुरी से बम्होरी मार्ग, 27-27 करोड़ रुपये की लागत से जयसिंहनगर और बुढ़ार में सीएम राईज स्कूल तथा ₹31 करोड़ की लागत से बनने वाले कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहनगर का भूमिपूजन किया।
साइकिल और छात्रवृत्ति भी दे रहे, पूरी पढ़ाई फ्री किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने तय किया था कि कोई बेटी दूसरे गाँव में पढ़ने जाएगी तो उसे साइकिल दी जाएगी, फिर कुछ दिन बाद भांजे भी साइकिल की मांग करने लगे इसीलिए भांजों को भी साइकिल देने का निर्णय किया। हम बेटे-बेटियों को छात्रवृत्ति दे रहे हैं। जो गाँव की बेटी 12वीं में अच्छे नंबर लाती है तो उसे 5 हजार रुपए मैं देता हूँ। 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बेटे-बेटियों को लैपटॉप दे रहा हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने मेधावी विद्यार्थी है कोई भी जाति के हों, यदि तुम्हारा चयन मेडिकल, इंजीनियरिंग या फिर आईआईएम में हो तो सारी फीस मम्मी-पापा नहीं मामा भरवाएगा।
38 करोड़ का है एक सीएम राइज स्कूल
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्राइवेट स्कूल से अच्छी स्कूल सीएम राइज स्कूल बनवा रहा हूँ, इस एक स्कूल की लागत 38 करोड़ की है, इन स्कूलों में स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास रुम जैसी अनेक सुविधाएं है।
क्या है नि:शुल्क स्कूटी योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने नि:शुल्क स्कूटी योजना शुरू की है। बजट 2023—24 में इसकी घोषणा की गई थी। 12 कक्षा प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा फ्री में स्कूटी दी जाती है। योजना के अंतर्गत इस वर्ष प्रदेश के कुल 7 हजार 790 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। पेट्रोल स्कूटी चयनित विद्यार्थियों की संख्या 4 हजार 806 विद्यार्थी और ई स्कूटी स्कूटी चयनित करने वाले 2 हजार 984 विद्यार्थी हैं। शिवराज सरकार द्वारा पेट्रोल स्कूटी चयनित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 90 हजार रुपए और और ई स्कूटी चयनित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
यूपी में मवेशियों के शव को ट्रैक्टर से घसीटने पर कार्रवाई, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; जांच शुरू
Rajasthan Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का राजस्थान में असर, ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश; माउंट आबू में माइनस में पहुंचा तापमान
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
UP Weather Today: यूपी में शीतलहर का कहर, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट; जानें मौसम का हाल
Bihar Weather Report: बिहार में बदलेगा हवाओं का रुख, ठंड से मिलेगी राहत; IMD ने दिया बड़ा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited