Agra Metro: आगरा के लोगों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो से जुड़ेगा कैंट रेलवे स्टेशन, लोगों के लिए होगी बड़ी सुविधा
Agra Cantt railway station: आगरा के लोगों के लिए गुड न्यूज है। आगरा कैंट स्टेशन और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। इससे लोगों को आगरा कैंट स्टेशन तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। यात्रियों को चक्कर काटकर आना नहीं पड़ेगा।
कनेक्टविटी से लोगों को मिलेगा फायदा
- आगरा कैंट स्टेशन और मेट्रो स्टेशन को किया जाएगा कनेक्ट
- दोनों स्टेशनों के जुड़ने से यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
- शेषज्ञों की टीम ने शुरू किया सर्वे, यात्रियों को मिलेगी राहत
इस दौरान हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि आगरा कैंट स्टेशन के दूसरे एंट्री रास्ते मार्ग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे आसपास के लोगों को कैंट स्टेशन पर आने के लिए तीन किलोमीटर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। दूसरे रास्ता शुरू होने पर यात्री खेरिया मोड़ की तरफ से एफसीआई गोदाम से उतरकर सराय ख्वाजा की ओर से टिकट लेकर स्टेशन में एंट्री कर सकेंगे।
संबंधित खबरें
इस साल में दिसंबर तक पूरा हो जाएगा पुल का कामइसके अलावा, कीथम से भांडई तक तीसरी लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण हो गया है। रेलवे ने भांडई पर एक फ्लाईओवर बनाने को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि 110 करोड़ रुपये की लागत से यमुना पर बन रहे नए पुल का कार्य भी तेजी से हो रहा है। दिसंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा आगरा फोर्ट-बांदीकुई लाइन की डबलिंग के लिए डीपीआर भी मंजूर हो गई है। जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद काम पूरा होने के बाद आगरा-जयपुर के बीच की दूरी कम हो जाएगी।
आगरा में होली के बाद आ जाएगी मेट्रो ट्रेनआगरा में मेट्रो ट्रेन होली के बाद आने की संभावना है। गुजरात के बड़ौदा में इनका निर्माण हो रहा है। छह ट्रेनें आएंगी। जिसमें पहली मेट्रो ट्रेन मार्च के पहले सप्ताह में गुजरात से रवाना होगी। यूपी मेट्रो कारपोरेशन लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर पंचानन मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में ताज ईस्ट से जामा मस्जिद के बीच मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। यह दूरी करीब छह किलोमीटर है। इसके लिए छह मेट्रो ट्रेनें आएंगी। इसके इंजन और बोगी का निर्माण गुजरात के बड़ौदा के सावली इलाके में हो रहा है। यहां विदेशी कंपनी की मदद से मेड इन इंडिया अभियान के तहत मेट्रो ट्रेन तैयार हो रही हैं। पहली ट्रेन का निर्माण दस दिन में पूरा होगा। इसे आगरा आने में करीब दस दिन का समय और लगेगा। ऐसे में होली के बाद यह ट्रेन आगरा आ जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
केरल में बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत; घर में पसरा मातम
काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी, तीन साल में 19 करोड़ लोगों ने किए दर्शन, वाराणसी में बढ़ा पर्यटन
यूपी में मवेशियों के शव को ट्रैक्टर से घसीटने पर कार्रवाई, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; जांच शुरू
Rajasthan Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का राजस्थान में असर, ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश; माउंट आबू में माइनस में पहुंचा तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited