Fire in Agra: शख्स ने लाइटर से घरों के बाहर खड़ी कारों में लगा दी आग, जानें क्या है माजरा
Fire in Agra: आगरा की मुरली विहार कालोनी में घरों के बाहर खड़ी कई कारों में नशे में धुत एक शख्स ने लाइटर से आग लगा दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
आगारा की एक कालोनी में घरों के बाहर खड़ी कारों में लगी आग
Fire in Agra: आगरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। आगरा की मुरली विहार कालोनी में कई गाड़ियों में आग लगने की जानकारी मिली है। इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। 30 मिनट के भीतर घर के बाहर खड़ी कई कारों में आग लगने की ये घटना कोई आम बात नहीं है। लेकिन अचानक कारों में आग कैसे लगी ये सवाल सबको परेशान कर रहा है। नजदीकी स्थित एक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो पता लगा कि देर रात एक शख्स यहां लाइटर लेकर घुम रहा था। उसने लाइट की मदद से इन कारों में आग लगाई है। मुरली विहार कालोनी में कारों में अचानक आग लगने की घटना के बाद यहां के निवासियों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। इस फुटेज में लाइटर हाथ में लिए आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने इस शख्स का नाम जुबैर बताया है। आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
14 घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में लगी आग
मुरल विहार कालोनी में रहने वाले गजेंद्र सिंह चौहान ने आग लगने की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कार का सेंसर बजने की आवाज आई थी। उन्हें पहले लगा की चोर उनकी कार लेकर जाने की कोशिश कर रहा है। ये सोच वह भाग कर बाहर आए तो उन्होंने अपनी कार को धू-धू कर जलते हुए देखा। एक मिनट के भीतर कालोनी के सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के साथ ही ऐसा ही हुआ। देर रात घर लौट रहे एक युवक ने कार में आग लगी देखी तो उन्हें बुलाया, लेकिन तब तक पूरी कार जल चुकी थी।
कार में आग लगने की घटना कालोनी के एक या दो घरों में नहीं हुई है बल्कि कालोनी के प्रदीप कुमार अग्रवाल, अतुल दुबे, अजीत सिंह, सुनील शर्मा, महावीर सिंह और पीसी चर्तुवेदी सहित करीब 14 घरों के बाहर खड़ी कारों में भी आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार 1:57 से 2:24 के बीच केवल 27 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से पुरी कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने की कार्रवाई
कालोनी के बाहर खड़ी ढेरों गाडियों में आग लगने की वारदात की जानकारी प्राप्त होती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी जुबैर को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना को अंजाम नशे की हालत में दिया गया है। फिलहाल पुलिस जुबैर से पूछताछ कर रही है और इसके साथ ही पुलिस ने जुबैर का आपराधिक इतिहास भी खोजा है। संबंधित कई थानों के जानकारी ली गई है। जुबैर का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबिन कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि इन्हीं घरों को निशाना क्यों बनाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
केरल में बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत; घर में पसरा मातम
काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी, तीन साल में 19 करोड़ लोगों ने किए दर्शन, वाराणसी में बढ़ा पर्यटन
यूपी में मवेशियों के शव को ट्रैक्टर से घसीटने पर कार्रवाई, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; जांच शुरू
Rajasthan Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का राजस्थान में असर, ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश; माउंट आबू में माइनस में पहुंचा तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited