डॉलर के मुकाबले रुपया 83 के पार, अक्टूबर 2022 के बाद सबसे निचला स्तर
Rupees Crosses 83 Level Against Dollar: विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.04 पर खुला और फिर 83.07 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 25 पैसे की गिरावट पर है।रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.82 पर बंद हुआ था।
रुपये में गिरावट
Rupees Crosses 83 Level Against Dollar:रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे गिरकर 83.07 पर चला गया। घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के कारण रुपया कमजोर हुआ। अमेरिकी बांड यील्ड और यूएस डॉलर इंडेक्स में में मजबूती तथा विदेशी कोषों की सतत बिकवाली से भी रुपये पर भी असर पड़ा है। डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू में अक्टूबर 2022 के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है। अक्टूबर में रुपया 82.89 के स्तर पर पहुंच गया था।
गिरावट के प्रमुख फैक्टर
सोमवार को अंत रबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.04 पर खुला और फिर 83.07 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 25 पैसे की गिरावट पर है।रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.82 पर बंद हुआ था।इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 103.01 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.89 प्रतिशत गिरकर 86.04 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
गिरावट से आयात को नुकसान
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से आयात पर असर पड़ता है। भारतीय इकोनॉमी अभी भी आयात आधारित है, ऐसे में डॉलर के मुकाबले रूपया कमजोर होने से आयात महंगा हो जाता है। इस कारण कीमतें बढ़ती हैं। वहीं कमजोर रुपये का निर्यातकों को फायदा मिलता है। लेकिन भारतीय इकोनॉमी के लिए डॉलर का मजबूत होने ओवरऑल नुकसानदायक है। हालांकि भारत इससे निपटने के लिए अब दो देशों के बीच एक-दूसरे की करंसी में कारोबार को तरजीह दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Shaktikanta Das: जाते-जाते क्या कह गए शक्तिकांत दास, आर्थिक वृद्धि-GDP पर कह दी बड़ी बात
IGL Bonus Share Issue: IGL देगी हर 1 शेयर पर 1 FREE बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट का फिलहाल नहीं किया ऐलान
Tata Power Share Target: 500 रु से सस्ता TATA का ये शेयर देगा 24% रिटर्न ! 2027 तक का बना लिया टार्गेट
Reliance Industries Loan: रिलायंस को क्यों पड़ गयी लोन की जरूरत, अंबानी को चाहिए 25000 करोड़ रु, जानिए पूरा मामला
ITI Share Price: ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा ITI का शेयर, 10% की तेजी, आखिर क्या है वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited