इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट में नहीं होगा शॉर्ट सर्किट ! सोल्डर वायर की क्वालिटी में होगा सुधार

Quality Norms For Solder Wires: सोल्डरिंग एक बारीक प्रॉसेस है जहां फ्लक्स कोर्ड सोल्डर वायर की क्वालिटी सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि कोई भी गड़बड़, खास कर इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, में सोल्डर किए गए उत्पादों की क्वालिटी और सेफ्टी को प्रभावित करेगी।

Quality Norms For Solder Wires

सोल्डर तारों के लिए क्वालिटी मानदंड लागू

मुख्य बातें
  • सोल्डर वायर के लिए सेफ्टी नॉर्म्स लागू
  • क्वालिटी में होगा सुधार
  • इलेक्ट्रॉनिक सामानों की सेफ्टी बढ़ेगी

Quality Norms For Solder Wires: सरकार ने सोल्डर वायर के लिए अनिवार्य क्वालिटी मानदंड जारी किए हैं। सोल्डर वायर का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में किया जाता है। सरकार ने घटिया वस्तुओं के आयात पर अंकुश लगाने और इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग इंडस्ट्री की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। इस मामले में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की तरफ से 18 सितंबर को एक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

फ्लक्स कोर्ड सोल्डर वायर (क्वालिटी कंट्रोल) ऑर्डर, 2023 के तहत वस्तुओं का उत्पादन, बिक्री, व्यापार, आयात और स्टॉक तब तक नहीं किया जा सकता जब तक कि उन पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का चिह्न न हो। अहम बात यह है कि इससे सेफ्टी का स्तर बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें - Share Market Today, 20 September 2023: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 67000 और निफ्टी 20000 के नीचे

क्या है सोल्डरिंग

सोल्डरिंग एक बारीक प्रॉसेस है जहां फ्लक्स कोर्ड सोल्डर वायर की क्वालिटी सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि कोई भी गड़बड़, खास कर इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, में सोल्डर किए गए उत्पादों की क्वालिटी और सेफ्टी को प्रभावित करेगी और इनसे शॉर्ट सर्किट और आग लगने जैसी घटनाएं काबू में आएंगी।

डीपीआईआईटी के मुताबिक सोल्डर वायर के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (क्यूसीओ) लागू करना उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए अहम है, बल्कि इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग क्वालिटी स्टैंडर्ड में भी सुधार होगा और भारत में घटिया उत्पादों के आयात पर अंकुश लगेगा।

क्या है क्यूसीओ का मकसद

क्यूसीओ को लागू करने का मकसद घरेलू स्तर पर बनने वाले उत्पादों की क्वालिटी बेहतर करना, भारत में घटिया उत्पादों के आयात पर नकेल कसना, अनुचित ट्रेड प्रेक्टिस की रोकथाम, मानव, पशु या पौधों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा करना है।

कई प्रोडक्ट के लिए हो चुका लागू

इससे पहले स्मार्ट मीटर, वेल्डिंग रॉड और इलेक्ट्रोड, कुकवेयर और बर्तन, अग्निशामक यंत्र, बिजली के छत पंखे और घरेलू गैस स्टोव जैसे कई सामानों के लिए ऐसे आदेश जारी किए जा चुके हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स की सेफ्टी के लिहाज से ये फैसले लिए गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited