ब्लू टिक @ 8 डॉलर स्कीम फिलहाल नहीं, एलोन मस्क ने खुद के फैसले पर लगाई रोक

8 डॉलर में ब्लू टिक स्कीम पर एलोन मस्क ने फिलहाल होल्ड पर कर दिया है। ट्वीट के जरिए उन्होंने जानकारी भी दी।

elon musk

एलोन मस्क, ट्विटर के मालिक

मुख्य बातें
  • 8 डॉलर में ब्लू टिक स्कीम पर रोक
  • फेक अकाउंट वेरिफिकेशन बताई गई वजह
  • 29 नवंबर से शुरू की जानी थी स्कीम

ट्विटर का मालिक बनने के बाद एलोन मस्क ने कई तरह के ऐलान किए थे, जिसे लेकर वो चर्चा में थे। मसलन कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत न देना, काम के लंबे घंटे और ब्लूट टिक के लिए ऑठ डॉलर का भुगतान। लेकिन अब एक ट्वीट के जरिए ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर वाले फैसले को होल्ड पर डाल दिया। अपने फैसले के पीछे उन्होंने वजह भी बताई है।उन्होंने कहा कि ट्विटर पर फेक अकाउंट की समस्या अधिक है, इसके समाधान के बाद ही ब्लू टिक के लिए भुगतान वाली स्कीम को दोबारा शुरू किया जाएगा। ब्लू टिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को रोकने का फैसला किया गया है। फिलहाल यह स्कीम कब शुरू की जाएगी। इसके बारे में मस्क ने जानकारी नहीं दी है।

मस्क ने ट्वीट के जरिए बताया कि लोगों की तुलना में संस्थानों के लिए अलग अलग रंग का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि इस स्कीम को 29 नवंबर से लांच किया जाना था। मस्क ने कहा था कि ब्लू टिक से संबंधित वेरिफिकेशन प्रक्रिया की शुरुआत जल्द होगी। इस तरह की जानकारी थी कि अगर कोई ट्विटर यूजर (ब्लू टिक धारी) अपने अकाउंट के नाम में किसी तरह का बदलाव करता है तो उससे ब्लू टिक छीन लिया जाएगा। ब्लू टिक के लिए यूजर को ट्विटर की शर्तों का पालन करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited