मुंबई के इस बिल्डर ने बैंकों को लगाया 3,847 करोड़ का चूना, CBI ने दर्ज किया केस

CBI Registered Case Against UIL: सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में यूआईएल, उसके सीएमडी किशोर अवरसेकर, उपाध्यक्ष एवं प्रवर्तक गारंटर अभिजीत अवरसेकर, कार्यकारी निदेशक आशीष अवरसेकर, पूर्णकालिक निदेशक प्रवर्तक पुष्पा अवरसेकर, अज्ञात लोगों एवं निजी व्यक्तियों के नाम शामिल हैं।

CBI UIL

CBI UIL

CBI Registered Case Against UIL: मुंबई के एक डेवलपर के देश को 15 बैंकों को बड़ा चूना लगाया है। इस डवेलपर ने SBI सहित देश के 15 बैंकों को 3,847.58 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। अब इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यूनिटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (UIL), उसके अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) किशोर अवरसेकर, तीन निदेशकों और अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है। सीबीआई ने यह कार्रवाई एसबीआई स्ट्रेस्ड एसेट मैनजमेंट ब्रांच की शिकायत के आधार पर की है। बीते गुरूवार को यह FIR दर्ज की गई है।

क्या है मामला

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पूरा फर्जीवाड़ा मुंबई में कंपनी की वाणिज्यिक शाखा में हुआ, जहां आरोपियों ने बैंकों को धोखा देने और अवैध लाभ हासिल करने के उद्देश्य से फर्जी लेनदेन करके और बही-खातों में हेरफेर करके बैंक के पैसे की हेराफेरी की है। FIR में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया शिकायत में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी और 420 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2), 13 (1) (डी) के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक कृत्यों का खुलासा हुआ है। शिकायत के अनुसार, फंड आधारित के साथ साथ गैर-फंड आधारित लोन सुविधा के जरिये एसबीआई और बैंकों के समूह ने यूनिटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड को करीब 3,800 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

क्या करती है UIL

सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में यूआईएल, उसके सीएमडी किशोर अवरसेकर, उपाध्यक्ष एवं प्रवर्तक गारंटर अभिजीत अवरसेकर, कार्यकारी निदेशक आशीष अवरसेकर, पूर्णकालिक निदेशक प्रवर्तक पुष्पा अवरसेकर, अज्ञात लोगों एवं निजी व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। इन सभी पर मिलकर 15 बैंकों के समूह को चूना लगाने का आरोप है। यूआईएल मुंबई में रियल एस्टेट डेवलपमेंट का काम करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited