Akasa Air इंटरनेशनल उड़ान भरने को हुई तैयार, वीकली 900 से अधिक भर रही उड़ानें

Akasa Air International Flights: एविएशन इंडस्ट्री में एक साल पहले एंट्री मारने वाली कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) ने मंगलवार को अपने बेड़े में 20वां विमान शामिल कर लिया है।

Akasa Air International Flights

अकासा एयर अपने बेड़े में 20वां विमान शामिल किया

Akasa Air International Flights: एविएशन इंडस्ट्री में एक साल पहले एंट्री मारने वाली कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) ने अपने बेड़े में 20वां विमान शामिल कर लिया है। इसके साथ एयरलाइन अब इंटरनेशनल ऑपरेशन शुरू कर पाएगी। Akasa Air ने इस बारे में जानकारी दी। सोमवार को परिचालन का एक साल पूरा करने वाली एयरलाइंस ने बयान में कहा कि इस समय वह प्रति सप्ताह 900 से अधिक उड़ानों का संचालन कर रही है और कुल 43 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा चुकी है। अकासा एयर ने जिस विमान को अपने बेड़े में शामिल किया है, वो एक 737-8-200 वर्जन है और इसके साथ ऐसा करने वाली अकासा एयर एशिया की पहली एयरलाइन कंपनी हो गई है।

एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली एयरलाइंस की स्थापना जेट एयरवेज के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे और अन्य लोगों ने की। इसने सात अगस्त, 2022 को मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली उड़ान के साथ परिचालन शुरू किया।

इंटरनेशनल उड़ानों की ये है शर्त

अकासा एयर अपने बेड़े में 20वें विमान के शामिल करने के बाद इंटरनेशनल उड़ानों के काबिल हो गई है। भारतीय एविएशन नियमों के अनुसार, इंटरनेशनल ऑपरेशन के लिए एयरलाइन कंपनी के बेड़े में कम से कम 20 विमान होने चाहिए। कंपनी ने चार महीने बाद अपने बेड़े में एक विमान जोड़ा है।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited