7th Pay Commission: दिवाली से पहले सरकार ने दिया तोहफा! करोड़ों कर्मचारियों की बढ़ गई सैलरी
7th Pay Commission DA Hike Latest News: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट बैठक में सरकार की ओर से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है।
7th Pay Commission: DA बढ़ने से कितनी बढ़ेगी सैलरी?
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ने से सैलरी बढ़ जाएगी। उदाहरण से समझें, तो अगर केंद्र सरकार के किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये प्रति माह है, तो 34 फीसदी के हिसाब से उसे डीए के तौर पर 6,120 रुपये मिलते हैं। अब 38 फीसदी के हिसाब से वह 6,840 डीए का हकदार है। इसी उसे हर महीने 720 रुपये का फायदा होगा।
कर्मचारियों को नहीं मिला 18 महीने का डीए
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 18 महीने यानी 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच डीए का भुगतान नहीं किया है। कर्मचारी लंबे समय से इसके भुगतान की मांग कर रहे हैं। इससे पहले मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जनवरी 2022 से प्रभावी महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही सरकार ने पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (Dearness Relief) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की भी मंजूरी दी थी।
डीए में वृद्धि के अलावा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने non-gazetted रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को भी मंजूरी दी है।
क्या है महंगाई भत्ता? (What is Dearness Allowance)
डीए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के रिम्युनिरेशन का एक हिस्सा होता है। इसका उद्देश्य कर्मचारियों की सैलरी पर मुद्रास्फीति के प्रभाव की भरपाई करना है। सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार महंगाई भत्ते को साल में दो बार संशोधित करती है- जनवरी और जुलाई में। यह भत्ता इस बात पर भी आधारित होता है कि कोई कर्मचारी शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
IEC 2024: भारत के अंतरिक्ष मिशन-सैटेलाइट्स और एलन मस्क पर क्या बोले डॉ. जितेंद्र सिंह, बताया 2047 तक का प्लान
IEC 2024: 3 साल के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रीन हाइड्रोजन का प्रोडक्शन करेगा भारत, IEC 2024 में हरदीप पुरी
Business News: स्विट्जरलैंड ने भारत से छीना ये दर्जा, अब देना होगा ज्यादा टैक्स
CCPA ने 17 कंपनियों को जारी किया नोटिस, डायरेक्ट सेलिंग नियमों के उल्लंघन पर सख्ती
OYO: IPO आने से पहले ही OYO में धड़ाधड़ हो रही खरीदारी, जानें किसने खरीदे 100 करोड़ रुपये के शेयर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited