Tata Tiago और Tigor CNG पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, इसी महीने खरीद पर होगी तगड़ी सेविंग

Tata Motors ने फरवरी 2024 में अपनी दो किफायती कारों Tiago CNG और Tigor CNG पर दमदार डिस्काउंट दिए हैं। कंपनी ने इस महीने के अंत तक इन दोनों कारों पर 75,000 रुपये तक बचत करने का मौका ग्राहकों को दिया है।

Tata Tiago And Tigor CNG Discounts

कार के डुअल सीएनजी सेटअप वाले वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं।

मुख्य बातें
  • टाटा टिआगो और टिगोर सीएनजी ऑफर्स
  • 29 फरवरी तब ग्राहकों को मिलेगा फायदा
  • 75,000 रुपये तक बचत कर सकेंगे ग्राहक

Tata Tiago And Tigor CNG Discounts: टाटा मोटर्स ने हाल में भारत की पहली ऑटोमैटिक ट्रांसशिन वाली दो सीएनजी कारें - टिआगो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी लॉन्च की हैं। अब कंपनी ने फरवरी 2024 में इन दोनों कारों के सामान्य सीएनजी मॉडल्स पर 75,000 रुपये तक डिस्काउंट उपलब्ध कराया है, इसमें 60,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस उपलब्ध कराया है। कार के डुअल सीएनजी सेटअप वाले वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं जिनमें 35,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

सीएनजी में मिला ऑटोमैटिक

टाटा मोटर्स ने अपनी दो किफायती कारों टिआगो और टिगोर के आईसीएनजी वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इनमें से टिआगो आईसीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है, वहीं टिगोर आईसीएनजी की कीमत 8.84 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों का माइलेज 28 किमी से भी ज्यादा होने का दावा कंपनी ने किया है। मौजूदा रंगों के अलावा टाटा मोटर्स टिआगो आईसीएनजी को नए टोर्नाडो ब्लू और टिआगो एनआरजी को ग्रासलैंड बेज और टिगोर को मीटिओर ब्रोन्ज कलर में पेश करने वाली है।

ये भी पढ़ें : सेफ्टी में पहले से बहुत बेहतर होगी नई जनरेशन डिजायर! कंपनी कर रही इसकी टेस्टिंग

पहली ऑटोमैटिक सीएनजी कारें

लॉन्च होते ही टाटा टिआगो और टिगोर भारत में उपलब्ध पहली कारें बन गई हैं जिनमें सीएनजी वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिला है। टिआगो आईसीएनजी की कीमत स्टैंडर्ड सीएनजी मॉडल के मुकाबले करीब 55,000 रुपये ज्यादा है, वहीं टिगोर आईसीएनजी 60,000 रुपये महंगी पड़ेगी। टिआगो के नए वेरिएंट की एक्सशोरू कीमत 7.89 लाख से शुरू होकर 8.80 लाख तक जाती है, वहीं टिगोर आईसीएनजी का टॉप मॉडल 9.55 लाख में मिल जाएगा।

सीएनजी में मिला ऑटोमैटिक

टाटा टिआगो और टिगोर सीएनजी की पहले ही मार्केट में जोरदार डिमांड है, ऐसे में दोनों के आईसीएनजी वेरिएंट बिक्री पर बड़ा असर डालने वाले हैं। कंपनी ने टिआगो के सीएनजी ऑटोमैटिक वेरिएंट को एक्सटीए, एक्सजेडए प्लस, एक्सजेडए प्लस डीटी और एक्सजेडए एनआरजी में उपलब्ध कराया है। टिगोर सीएनजी ऑटोमैटिक की बात करें तो ये दो ट्रिम्स एक्सजेडए और एक्सजेडए प्लस में पेश की गई है। बता दें कि इन दोनों कारों के साथ टाटा मोटर्स ने 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited