हमारे-आपके बस की बात नहीं इस SUV को खरीदना, कीमत जान फट जाएगी आंखें

Lamborghini ने भारतीय मार्केट में अपनी सबसे महंगी Urus SUV का Performante मॉडल लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 4.22 करोड़ रुपये है. शानदार लुक वाली ये Luxury SUV कई बड़े बदलावों के साथ पेश की गई है.

Lamborghini Urus Performante Luxury SUV

इस एसयूवी को एयरोडायनामिक्स में बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है

मुख्य बातें
  • लैंबॉर्गिनी परफॉर्मेंते एसयूवी भारत में लॉन्च
  • इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.22 करोड़ रुपये
  • बड़े बदलावों के साथ आई लग्जरी एसयूवी

Lamborghini Urus Performante: भारत में फिल्म स्टार्स और खिलाड़ियों के बीच लैंबॉर्गिनी की कारें बेहद पसंद की जाती हैं. बीते कुछ समय से इटली की ये लग्जरी कार निर्माता बिक्री के रिकॉर्ड भी भारतीय मार्केट में तोड़ रही है. अब लैंबॉर्गिनी ने अपनी सबसे महंगी उरुस परफॉर्मेंते एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 4.22 करोड़ रुपये है. इस एसयूवी को एयरोडायनामिक्स में बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है जिनमें नया रियर स्पॉइलर, एयर कर्ट्न्स और बोनट आउटलेट शामिल हैं.

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार एसयूवी

लैंबॉर्गिनी का दावा है कि ये दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार है और एयरोडायनामिक्स में हुए इन बदलावों से इसका प्रदर्शन पहले से ज्यादा आक्रामक हो गया है. लग्जरी एसयूवी के साथ दमदार 4.0-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है जो 666 एचपी ताकत और 850 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बढ़े हुए प्रदर्शन के हिसाब से इसके लॉन्च कंट्रोल और गियरबॉक्स पर दोबारा काम किया गया है.

और क्या-क्या बदलाव हुए

लैंबॉर्गिनी उरुस परफॉर्मेंते के साथ कई बड़े कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं जिनमें बदला हुआ अगला बंपर, कार्बन फाइबर स्प्लिटर और नया काला एयर इंटेक शामिल हैं. कंपनी ने एसयूवी के पिछले हिस्से में भी बदलाव किए हैं, इसके अलावा नई उरुस के साथ 23-इंच के तगड़े अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. नई उरुस परफॉर्मेंते के केबिन में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो एक लग्जरी कार में आप चाहते हैं, कुल मिलाकर इसका केबिन शानदार हाइटेक फीचर्स से लैस है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited