ये तरीका नहीं है, गंभीरता हो तो...जब कनाडाई PM के सामने यूं बिगड़ गए चीनी राष्ट्रपति; देखें- फिर क्या हुआ?

चिनफिंग के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर ट्रूडो ने कहा, ‘‘हर बातचीत आसान नहीं होने वाली है, लेकिन यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम उन चीजों के लिए खड़े हों जो कनाडाई लोगों के लिए अहम हैं।’’

Canada Russia

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः AP)

तस्वीर साभार : PTI

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सामने बिगड़ गए। वह दो टूक बोले कि यह तरीका नहीं होता है। गंभीरता हो बात अच्छी हो सकती है, वरना हालात मुश्किल हो सकते हैं। शी की यह टिप्पणी इंडोनेशिया के बाली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर हुई मुलाकात के दौरान आई। उन्होंने ट्रूडो के सामने इस बात पर खुलकर नाराजगी जताई कि उनकी पहले की भेंट की बात-चीत मीडिया में लीक हो गई थी।

रोचक बात यह है कि पूरा वाकया टीवी कैमरों के सामने हुआ, जिसमें साफ देखा गया कि चिनफिंग कैसे इस बात से नाराज नजर आए। वह ट्रूडो से आपत्ति जताते दिखे कि उन्होंने पहले की मुलाकातों में जो भी बातचीत की थी वे मीडिया में लीक हो गई। चीनी राष्ट्रपति ने जी-20 बैठक के समापन सत्र के इतर एक ट्रांसलेटर (अनुवादक) के जरिए ट्रूडो से कहा था, “हम हर जिस चीज पर चर्चा करते हैं उसे अखबार को लीक कर दिया जाता है। यह ठीक नहीं है।”

बकौल चीनी राष्ट्रपति, “यह संवाद का तरीका नहीं है। अगर गंभीरता हो तो हमारे बीच अच्छी बातचीत हो सकती हैं। वरना मुश्किल होगी।’’ ये बातें चिनफिंग ने चीनी भाषा में कहीं थीं, जिनका अनुवाद अंग्रेजी में करके उनके आधिकारिक दुभाषिया ने इसे ट्रूडो को बताया था।

देखें, घटना के दौरान क्या हुआ था?

50 साल के ट्रूडो भी इस दौरान नहीं रुके और उन्होंने अनुवादक को बीच में टोकते हुए कहा, “हम स्वतंत्र, खुले और स्पष्ट संवाद में विश्वास करते हैं और यही हम करते रहेंगे। हम रचनात्मक रूप से एक साथ काम करना जारी रखेंगे, लेकिन ऐसी चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे।’’

इस पर 69 वर्षीय चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग ने जवाब दिया, ‘‘पहले हम स्थितियां बनाएं’’' जिसके बाद दोनों ने हाथ मिलाया और अलग-अलग दिशा में चले गए। चिनफिंग के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर ट्रूडो ने कहा, ‘‘हर बातचीत आसान नहीं होने वाली है, लेकिन यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम उन चीजों के लिए खड़े हों जो कनाडाई लोगों के लिए अहम हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited