G-20 में जिनपिंग के न आने की खबर से निराश हुए बाइडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कही ये बात
Joe Biden : जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाइडेन 7 सितंबर से 10 सितंबर की भारत यात्रा पर होंगे। भारत की यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति वियतनाम के दौरे पर जाएंगे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया में इस बात की अटकलें हैं कि सम्मेलन के लिए जिनपिंग दिल्ली नहीं आ रहे हैं।
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को है जी 20 सम्मेलन।
Joe Biden : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को कहा कि दिल्ली में होने जा रहे जी-20 समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे, यह जानकर उन्हें निराशा हुई है। साथ ही बाइडेन ने कहा कि वह उनसे मिलने वाले हैं। डेलावेयर के रोहोबोथ बीच पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा, 'मैं निराश हूं...लेकिन मेरी उनसे मुलाकात होने वाली है।'
चीन के पीएम आएंगे भारत
जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाइडेन 7 सितंबर से 10 सितंबर की भारत यात्रा पर होंगे। भारत की यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति वियतनाम के दौरे पर जाएंगे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया में इस बात की अटकलें हैं कि सम्मेलन के लिए जिनपिंग दिल्ली नहीं आ रहे हैं। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग सम्मेलन में शरीक होने के लिए आ सकते हैं। जिनपिंग की भारत यात्रा को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भारत और वियतनाम की यात्रा के सवाल पर बाइडेन ने कहा कि 'मैं दोनों देशों के साथ रिश्तों को थोड़ा और आगे ले जाना चाहता हूं। इससे हमें मदद मिल सकती है।'
यूक्रेन युद्ध की वजह से पुतिन भी नहीं आ रहे
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत करा चुके हैं कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनके लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं होगा। पुतिन ने कहा था कि वह यूक्रेन में चलाए जा रहे ‘विशेष सैन्य अभियान’ पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। रूसी राष्ट्रपति पिछले साल नवंबर में भी जी-20 के बाली शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि अतीत में कई नेता विभिन्न कारणों से जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे और यह मेजबान देश के बारे में कुछ भी नहीं दर्शाता है।
9-10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन
भारत समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में नई दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को वार्षिक जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। सूत्रों ने कहा, ‘चीनी राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत नहीं आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ली कियांग के चीन का प्रतिनिधित्व करने की संभावना है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
ईरान में बिना हिजाब के कॉन्सर्ट करना महिला यूट्यूबर को पड़ा भारी, गायिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
South Korea: महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब दक्षिण कोरिया में होगा राष्ट्रपति चुनाव या फिर कुछ और; समझिए पूरा गणित
बदहाल पाकिस्तान में बढ़ रही चीन की दिलचस्पी, अब मेडिकल सिटी बनाने की जताई इच्छा
अमेरिका के न्यू जर्सी सहित कई इलाकों में दिखे 'रहस्यमयी ड्रोन', ट्रंप बोले- जनता को बताओ या मार गिराओ
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, मार्शल लॉ लगाने की मिली सजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited