सरेंडर और फिर 20 मिनट बाद जेल से ट्रंप की रिहाई, पूर्व राष्ट्रपति को भरना पड़ा 2 लाख डॉलर का बांड

Donald Trump News : डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2020 में जॉर्जिया के चुनाव नतीजों को अवैध तरीके से पलटने के लिए साजिश रची। इसके अलावा उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जेल में करीब 20 मिनट गुजारने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं।

Donald trump

डोनाल्ड ट्रंप ने किया सरेंडर।

Donald Trump Surrender: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया। हालांकि, करीब 20 मिनट के बाद ही उन्हें जमानत मिल गई। अपनी रिहाई के लिए ट्रंप को दो लाख डॉलर का बॉन्ड भरना पड़ा। जेल से निकलने के बाद उनका काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। ट्रंप अपने प्राइवेट जेट में सवार होकर न्यू जर्सी स्थित घर के लिए निकले। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2020 में जॉर्जिया के चुनाव नतीजों को अवैध तरीके से पलटने के लिए साजिश रची। इसके अलावा उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जेल में करीब 20 मिनट गुजारने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं।

जेल जाने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं ट्रंप

फुल्टन काउंटी जेल में ट्रंप को करीब 20 मिनट तक रुकना पड़ा। इसके बाद उनका काफिला अटलांटा के हार्टसफील्ड जैकसन एयरपोर्ट के लिए निकला। इस एयरपोर्ट पर उनका निजी विमान पहले से ट्रंप का इंतजार कर रहा था। विमान में सवार होकर वह न्यू जर्सी गोल्फ क्लब के अपने आवास के लिए रवाना हुए। आपराधिक अभियोग का सामना करने वाले ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से ट्रंप सबसे प्रबल उम्मीदवार हैं। हालांकि, उनके खिलाफ जो चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनसे राष्ट्रपति पद के रेस में बने रहने की उनकी कानूनी योग्यता प्रभावित नहीं हुई है।

ट्रंप ने कहा था -सरेंडर करूंगा

जेल में समपर्ण करने को लेकर ट्रंप ने कहा था कि 2020 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जॉर्जिया में चुनावी हार को पलटने की अवैध कोशिशों के आरोपों से जुड़े मामले में वह गुरुवार को सरेंडर करेंगे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘क्या आप भरोसा कर सकते हैं? मैं गिरफ्तारी के लिए बृहस्पतिवार को जॉर्जिया के अटलांटा जाऊंगा।’

जमानत की राशि दो लाख डॉलर

ट्रंप की इस घोषणा से कुछ ही घंटे पहले उनके वकीलों ने अटलांटा में अभियोजकों से मुलाकात कर उनकी रिहाई के लिए जमानत के विवरण पर चर्चा की थी। फुल्टन काउंटी के जिला अटॉर्नी फानी विलिस, ट्रंप के बचाव पक्ष के वकीलों और न्यायाधीश ने जमानत संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार पूर्व राष्ट्रपति मामले के अन्य प्रतिवादियों, गवाहों या पीड़ितों को सोशल मीडिया समेत किसी भी माध्यम से डरा-धमका नहीं सकते। इस समझौते के अनुसार जमानत की राशि दो लाख अमेरिकी डॉलर तय की गई है।

अभियोग का सामना करने पहले पूर्व राष्ट्रपति

ट्रंप अमेरिका के इतिहास में अभियोग का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं। जॉर्जिया मामले में आत्मसमर्पण करने पर यह अप्रैल के बाद से उनकी चौथी गिरफ्तारी होगी। ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद के आगामी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में काफी आगे हैं। यह दूसरी बार है, जब उन पर चुनाव के नतीजों को पलटने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited