पेट्रोल पंप पर शिकायत करने लगा ग्राहक, कर्मचारियों ने बरसा दिए लाठी-डंडे, वायरल हुआ वीडियो

UP Viral Video: बताया गया कि ग्राहक और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच तेल की मात्रा को लेकर बहस हो गई। बहस बाद में मारपीट तक पहुंच गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है।

Viral Video

मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। (photo/twitter)

UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक पेट्रोल पंप पर ग्राहक और कर्मचारियों के बीच तीखी झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना 14 अप्रैल 2025 को हुई, जब एक ग्राहक ने पेट्रोल कम मिलने को लेकर शिकायत की। ग्राहक का आरोप था कि उसे जितना तेल भरवाने के लिए कहा गया, उतना नहीं दिया गया। इस बात को लेकर उसकी कर्मचारियों से बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।

ये भी पढ़ें- VIDEO: गर्मी लगी तो स्विमिंग पूल में कूद गई गाय, सबको भगा दिया फिर खुद की मस्ती

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पेट्रोल पंप पर रात के समय कई लोग मौजूद हैं। एक ग्राहक, जो साधारण कपड़ों में है, कर्मचारियों से बहस कर रहा है। पेट्रोल पंप के कर्मचारी, जो हरे रंग की मशीनों के पास खड़े हैं, ग्राहक की बातों से नाराज हो जाते हैं। बहस इतनी बढ़ जाती है कि कर्मचारी ग्राहक पर लाठी-डंडों से हमला कर देते हैं। वीडियो में कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन स्थिति बेकाबू हो जाती है।

एक्स पर देखें वायरल वीडियो

इस घटना ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। कुछ यूजर्स ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों की हरकत की निंदा की, तो कुछ ने ग्राहक के व्यवहार पर सवाल उठाए। वहीं फिरोजाबाद पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और ट्वीट कर बताया कि दोषियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें हमलावरों को जेल में दिखाया गया है। यह घटना पेट्रोल पंपों पर होने वाली धोखाधड़ी और ग्राहकों के गुस्से को उजागर करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited