महिला की छोटी सी गलती से बच्चा लिफ्ट में फंसा(फोटो: x/@dilipku8651)
Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें लिफ्ट में कभी कोई बच्चा फंस जाता है, तो कभी कोई महिला फंस जाती है। कभी कोई कुत्ता लिफ्ट में दूसरे लोगों पर अटैक कर देता है। तो कभी लिफ्ट अचानक बंद हो जाती है। इस समय भी एक ताजा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि महिला की लापरवाही कैसे एक बच्चे को भारी पड़ जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला लिफ्ट खुलने के बाद सबसे पहले अंदर आती है और फिर वह लिफ्ट के गेट के पास खड़ी हो जाती है ताकि वह बंद ना हो। इसके बाद एक छोटा सा मासूम खिलौने वाली गाड़ी पर सवार होकर अंदर आता है। तभी महिला बच्चे की साइकिल को लेने के लिए लिफ्ट से बाहर निकल जाती है। इसी समय लिफ्ट बंद हो जाती है।
हालांकि महिला एक सूझबूझ भी दिखाती है। जब वह लिफ्ट को छोड़कर जा रही होती है तो वह प्लास्टिक का कोई एक डंडे जैसी दिखने वाली चीज को लिफ्ट के गेट के बीचोंबीच फंसा देती है। लिफ्ट बंद होने की स्थिति में वह उसे हाथों से उठाकर ऊपर की ओर करती है। ताकि बंद हुई लिफ्ट खुल जाए। हालांकि काफी देर बाद भी लिफ्ट नहीं खुलती है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर @dilipku8651 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करने के बाद इसके कैप्शन में लिखा है: 'एक महिला की छोटी सी गलती से बच्चा लिफ्ट में फंस गया फिर देखिए क्या होता है?' इस वीडियो को देखने के बाद यूजर ने भी कई तरह के कमेंट्स किए हैं।
पहले ने लिखा: "बहुत खतरनाक हो सकता है बच्चो के साथ ऐसी लापरवाही बिल्कुल ना करे।", दूसरे यूजर ने लिखा: "ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए बच्चों को गोद में लेके जाना चाहिए।", तीसरे ने लिखा: "छोटी सी गलती से बच्चे के लिफ्ट में फंसने की घटना हमें सतर्कता की सीख देती है। ऐसी स्थितियों में शांत रहकर तुरंत मदद लेना और तकनीकी सहायता बुलाना आवश्यक है।इस घटना से यह भी शिक्षा मिलती है कि हमें बच्चों की सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।" इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत किसी भी प्रकार के दावे की पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।