Optical Illusion : आम‍िर और शाहरुख खान तो दिख गए, क्‍या फोटो में आपको दिखा एक खूबसूरत हसीना का चेहरा

ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) की इस फोटो में आपको दो चेहरे बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट तौर पर नजर आ रहे होंगे। इन दोनों में से एक चेहरा है मिस्‍टर परफेटनिस्‍ट आमिर खान का और दूसरा चेहरा है बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का।

​optical illusion, optical illusion photo, optical illsusion image, optical illusion puzzle, brain teaser

इस फोटो से ढूंढ़ निकालें जवाब। (फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया)

Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आप रोजना कई प्रकार के ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) देखते होंगे। इनमें से कई बार ऐसे ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) सामने आते हैं जिन्‍हें सॉल्‍व करने में दिमाग का दही हो जाता है। इन फोटो में सबसे खास बात ये होती है कि दिन भर की थकान के बाद ये क्विज और ब्रेन टीज़र (Brain Teaser) टाइप की फोटो दिमाग को दूसरी दिशा में और तेज दौड़ाती हैं। इन फोटो के माध्‍यम से दिमाग और आंखें दोनों एक साथ काम करती हैं। हालांकि इस बार हम जो फोटो आपके लिए लेकर आए हैं वो भी कुछ खास प्रकार की है। इसमें आपको बॉलीवुड की हसीना का चेहरा पहचानना है। जो कि दो एक्‍टर्स की फोटो के बीच में ही छिपा हुआ है।

फोटो में दिख रहे दो चेहरे

ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) की इस फोटो में आपको दो चेहरे बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट तौर पर नजर आ रहे होंगे। इन दोनों में से एक चेहरा है मिस्‍टर परफेटनिस्‍ट आमिर खान का और दूसरा चेहरा है बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का। बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्‍म जवान (Jawan) बॉक्‍स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। हालांकि विषय पर लौटते हुए हम आपको बता दें कि इसी ऑप्टिकल इल्‍यूजन में से आपको एक चेहरा और भी खोजकर दिखाना है, जो कि एक बॉलीवुड हसीना का है।

ऑप्टिकल इल्‍यूजन क्‍यों है खास

ऑप्टिकल इल्‍यूजन दिमाग को तेज करने काफी अच्छी एक्‍सरसाइज मानी जाती है। क्‍योंकि जब आपकी निगाहें लक्ष्‍य को खोज रही होती हैं तो आपकी निगाहें काफी तेजी से काम करती हैं। वहीं, आपका मस्तिष्‍क भी जवाब खोजने में एकाग्र रहता है। ऐसे में ऑप्टिकल इल्‍यूजन से कई फायदे होते हैं। आपकी निगाहों के साथ-साथ आपका दिमाग भी काफी तेज होता है। इतना ही नहीं, ऑप्टिकल इल्‍यूजन किसी विशेष पाठक वर्ग के लिए नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों के लिए होता है। जितना इसे बच्‍चे पसंद करते हैं उतना ही बड़े और बुजुर्ग भी पसंद करते हैं।

ये रहा जवाब

अगर आपको ऑप्टिकल इल्‍यूजन का जवाब अभी तक नहीं मिला है तो आपको बहुत ज्‍यादा परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है। इस सवाल का जवाब बेहद आसान है और हम बताते हैं कि इस फोटो में आमिर खान और शाहरुख खान के अलावा किस एक्‍ट्रेस का चेहरा छिपा हुआ है। दरअसल, दोनों एक्‍टर्स के चेहरे के बीच में आप गौर करेंगे तो आपको पहले तो हसीना के दांत नजर आएंगे और उस पर गौर करेंगे तो आपको एक्‍ट्रेस का पूरा ही फेस दिखने लगेगा। ये फेस है, अजय देवगन की पत्‍नी काजोल का.. जिन्‍होंने बॉलीवुड में बेहतर काम करके कई फैन्‍स का दिल कई बार जीता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited