नाई ने चलती रिक्शा में काटे बाल(Instagram)
Viral Video: अगर आप अपने काम या किसी और वजह से अक्सर मानसिक तनाव में रहते हैं। तो आपको दिन में कम से कम कुछ समय सोशल मीडिया पर जरूर बिताना चाहिए। क्योंकि यहां पर आपको ऐसी-ऐसी वीडियो मिलेगी जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगी और अगर ऐसा होता है तो आपका मानसिक तनाव यूहीं पल भर में गायब हो जाएगा। इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे जो भी देख रहा बस अपना पेट-पेट पकड़-पकड़ कर हंस रहा है।
यह भी पढ़ें: Video: जब जुगाड़ भारी पड़ गया! अंकल ने पैरों से लुढ़काया सिलेंडर, अगला सीन सबको हंसा गया
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क की दूसरी साइड एक रिक्शा चालक अपनी रिक्शा को चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि वह रिक्शा के ऊपर चढ़कर पैडल नहीं मार रहा है बल्कि हाथों से खींचता हुआ दिखाई देता है, क्योंकि उसकी सीट पर दूसरा शख्स पहले से बैठा हुआ है। वहीं पर पीछे की ओर सीट पर एक बाल काटने वाला नाई बैठा हुआ है।
इस वीडियो के वायरल होने का कारण रिक्शा चालक नहीं है बल्कि नाई और रिक्शा चालक की सीट पर बैठा हुआ शख्स है। दरअसल नाई चलती हुई रिक्शा में शख्स का बाल काटता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। सड़क पर और वहां से गुजर रहे लोग उसे देखते हैं। जिसके बाद वह अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rohit_tm_00 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में 'काम नहीं रुकेगा' लिखा हुआ है।
इस मजेदार और वायरल वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स भी कमेंट्स करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। पहले यूजर ने लिखा: "यार ये फेमस होकर मानेगा", दूसरे ने लिखा: "चलती फिरती कटिंग की दुकान", तीसरे ने लिखा: "पूरा बाजार डरा हुआ है एक दिन यह सब की दुकान बंद करा देगा", चौथे ने लिखा: भाई बाल काटने वाले सभी डरे हुए हैं भाई हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है तू अपना आलू कांदा लेकर घूम भाई सब डरे हुए हैं।"
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत किसी भी प्रकार के दावे की पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।