Ajab Gajab : छह पत्नियों का पति है ये शख्स, फिर भी बच्चे के लिए उठाया ऐसा कदम सुनकर नहीं होगा यकीन

Ajab Gajab : लुआना बताती हैं कि, 'छह महिलाओं ने मिलकर आर्थर के साथ शारीरिक संबंध बनाने का एक शेड्यूल भी बनाया है। जिसमें मेरा टर्न रविवार को है। हालांकि सभी को आर्थर का प्यार मिलता है। हम सबके बीच अच्छी अंडरस्‍टैडिंग है।

Ajab Gajab, Man six wives wants surrogate chid, bizzare news

आर्थर और उनकी बीवियां। (फोटो क्रेडिट : जैम प्रेस)

Ajab Gajab : ब्राजील की महिला ने पति की ऐसी करतूत को शेयर किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई भौचक्‍का रह गया है। इस महिला ने बताया है कि उसके पति की कुछ छह पत्नियां हैं और शेष पांचों महिलाएं अब उसकी दोस्‍त बन चुकी हैं। हालांकि इस पूरे मामले के बीच पति ने फैमिली प्लानिंग को लेकर ऐसा निर्णय लिया जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। लुआना का कहना है कि, वे अपने बड़े परिवार से प्यार करती है।

ऐसे समझें पूरा मामला

27 वर्षीय लुआना काजाकी ने बताया है कि, 2015 में आर्थर ओ उर्सो के साथ उसने शादी की थी। इसके बाद पति आर्थर ने 21 वर्षीय एमेली सूजा, 24 वर्षीय वाल्किरिया सैंटोस, 51 वर्षीय ओलिंडा मारिया, 23 वर्षीय डेमियाना और 28 वर्षीय अमांडा अल्बुकर्क से भी शादी कर ली। पांचों महिलाओं से अपने पति को शेयर करने वाली लुआना मानती हैं कि, पति के साथ अकेले रहने से ऐसे रहना ज्‍यादा बेहतर है। वे कहती हैं कि, 'आर्थर से पहले मेरा कोई लव अफेयर नहीं था। मैं हमेशा पारंपरिक प्यार की तुलना में एक अलग तरह के प्यार को जीना चाहती थी। क्योंकि मेरे पिछले सभी रिश्ते एक-पत्नी वाले थे और चल नहीं पाए। आर्थर की अन्य पांच पत्नियां मेरे लिए दोस्त की तरह हैं, हम बहुत अच्छे से मिलते हैं, हम एक परिवार हैं।'

फिजिकल रिलेशन के बनाया शेड्यूल

लुआना बताती हैं कि, 'छह महिलाओं ने मिलकर आर्थर के साथ शारीरिक संबंध बनाने का एक शेड्यूल भी बनाया है। जिसमें मेरा टर्न रविवार को है। हालांकि सभी को आर्थर का प्यार मिलता है। हम सबके बीच अच्छी अंडरस्‍टैडिंग है। फिजिकल रिलेशन के शेड्यूल ने हमारे लिए अच्छा काम किया है, लेकिन निश्चित रूप से हम ऐसा नहीं करते हैं। हम इसके बजाय ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। अपनी शादी में शामिल होने वाली नई महिलाओं के साथ तालमेल बिठाना और दिनचर्या में शामिल होना कठिन था।'

बच्‍चे पैदा करने का प्‍लान

लुआना बताती हैं कि, 'शुरुआत में एडजस्‍ट करना थोड़ा जटिल था क्योंकि हम दिनचर्या का पालन नहीं करना चाहते थे। हम सभी बहुत कामुक हैं, इसलिए इसे वास्तव में काम करना शुरू करने में लगभग तीन महीने लग गए। आर्थर की खासियत है कि वो सभी से प्‍यार करता है और मैं इसलिए की प्रशंसा करती हूं। आर्थर अपनी किसी पत्नी को बच्चा पैदा करने के लिए चुनकर उन्हें परेशान नहीं करता है। इसलिए परिवार ने तैयार होने पर सरोगेसी मार्ग अपनाने का फैसला किया है। हालांकि मैं कभी भी इस तरह की स्थिति से नहीं गुजरी हूं, इसलिए मुझे चिंता है, लेकिन बच्‍चा पैदा करने को लेकर उत्साहित भी हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited