New Parliament में जाने से पहले पुराने संसद को लेकर PM Modi ने रखा बड़ा प्रस्ताव!

Updated Sep 19, 2023 | 03:01 PM IST

संसद के विशेष सत्र के दौरान PM मोदी ने कहा, 'मेरी प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो इसकी (पुराना संसद भवन) गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए. इसे सिर्फ 'पुराना संसद भवन' कहकर छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर आप सब की सहमति हो तो इसे भविष्य में 'संविधान सदन' के नाम से जाना जाए.'

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited