Kanpur के बासमंडी में Muslim दुकानें जलकर खाक, Operation में उतरी Army

Kanpur के बासमंडी इलाके में ए आर टॉवर और नफीस टॉवर में लगी आग के बाद रमज़ान के महीने में मुस्लिम दुकानदारों का करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया हालांकि इन टॉवरों में बड़ी तादाद में हिंदुओं की भी दुकानें थीं वो भी जलकर राख हो गईं. बताया जा रहा है कि यहां बड़ी तादाद में कपड़े की दुकानें थीं.ये आग कैसे लगी और आग बुझाने में इतनी मशक्कत क्यों करनी पड़ी ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन कानपुर के इस बाजार में लगी ये आग इतनी भयानक थी के सेना को उतरना पड़ा.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited