IPL में Bhojpuri कमेंट्री कर छाए Ravi Kishan क्या बोले ?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. इस टी20 लीग में इस बार कई नए नियम लागू किए गए हैं. साथ ही कमेंट्री में भी पहली बार भोजपुरी का प्रयोग किया जा रहा है. पहले आईपीएल की कमेंट्री सिर्फ 6 भाषाओं में होती थी लेकिन वर्तमान में 12 भाषाओं में इस लीग के मैचों की लाइव कमेंट्री हो रही है.IPL 2023 में रवि किशन की भोजपुरी कमेंट्री के फैंस दीवाने हो गए हैं. देखिये Ravi Kishan ने इस पर क्या कहा ?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited