India Vs Bharat Row: भारत बनाम इंडिया' विवाद के बीच Congress को क्यों याद आए Jinnah ?
India Vs Bharat Row: इन दिनों India बनाम Bharat का मुद्दा चर्चाओं में है.दरअसल, राष्ट्रपति भवन की ओर से जी20 डिनर आमंत्रण को 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' की ओर से भेजा गया है. इससे पहले अंग्रेजी में हमेशा लिखते हुए इंडिया लिखा जाता रहा है. इस आमंत्रण पत्र के आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडिया नाम भारत के पास न जाए, इसका विरोध पाकिस्तान के संस्थापक रहे मोहम्मद अली जिन्ना ने किया था.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited