Bharat-Saudi Agreement: भारत-साऊदी करीब आए तो क्यों तिलमिलाया Pakistan ?

India-Saudi Agreement: G 20-सम्मेलन में आए सऊदी किंग सलमान और नरेंद्र मोदी ने मिलकर दोनों देशों के बीच रिश्तों की एक नई इबारत लिख दी है जिससे चीन से लेकर पाकिस्तान तक तहलका मच हुआ है. सऊदी प्रिंस की भारत में इस तरह आव भगत देखकर जरूर पाकिस्तानी रहनुमानों के सीने पर सांप लोट रहे होंगे.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited