Project Tiger के 50 साल पर PM ने 'स्टैंडिंग ओवेशन' से की संबोधन की शुरूआत

Mysore के Bandipur Tiger Reserve के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जनसंबोधन किया। जहां PM ने संबोधन की शुरूआत टाइगर्स को स्टैंडिंग ओवेशन देकर की। साथ ही उन्होंने कहा कि 'कई देशों में टाइगर की आबादी घट रही है..लेकिन भारत में टाइगर की आबादी बढ़ रही है..दुनिया के 75 फीसदी टाइगर भारत में हैं'

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited